बिग ब्रेकिंग: सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूटी….टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर….न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया….ये 5 गलतियां विराट एंड कंपनी को ले डूबी!

बिग ब्रेकिंग: सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी टूटी….टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर….न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया….ये 5 गलतियां विराट एंड कंपनी को ले डूबी!

डेस्क : न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की जीत के साथ ही भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें भी समाप्त हो गई है। अगर इस मैच में कीवी टीम हारती तो ही भारत टॉप-4 में आगे बढ़ सकता था, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। NZ ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया

 

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम 20 ओवरों के खेल में 124/8 का स्कोर ही बना सकी। नजीबुल्लाह जादरान 73 टॉप स्कोरर रहे, जबकि ट्रेंट बोल्ट के खाते में 3 विकेट आई। 125 रनों के टारगेट को कीवी टीम ने बहुत ही आसानी के साथ 18.1 ओवर के खेल में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

केन-कॉनवे ने दिलाई जीत
टारगेट का पीछा करते हुए कीवी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर मुजीब उर रहमान ने डेरिल मिचेल (17) को आउट किया। NZ का दूसरा विकेट राशिद खान ने मार्टिन गुप्टिल (28) को आउट कर चटकाया। हालांकि, इसके बाद डेवॉन कॉनवे और केन विलियम्सन ने AFG कोई मौका नहीं दिया। दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 56 गेंदों पर 68 रन जोड़े और टीम को जीत दिलाकर मैदान से बाहर लौटे। विलियम्सन ने 42 गेंदों पर नाबाद 40 और कॉनवे ने 32 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली।

टीम इंडिया की नाकामी की पहली बड़ी वजह

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज तक टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कमाल दिख रही थी. लेकिन आईपीएल 2021 खत्म होते-होते सबकुछ बदल गया. हार्दिक पंड्या की चोट की वजह से टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ा. टीम ने उन्हें बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज मौका दिया और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया सिर्फ 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी. पहले ही मैच में टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले पाई और पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय टीम अचानक बेहद कमजोर नजर आने लगी.

टीम इंडिया की नाकामी की दूसरी बड़ी वजह

रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से लैस टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैचों में कमाल की बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही लीग स्टेज शुरू हुई सबके सब फ्लॉप हो गए. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा. यही नहीं भारतीय टीम पाकिस्तान से हार के बाद इतना घबरा गई की उसने रोहित शर्मा को ओपनिंग की जगह तीसरे नंबर पर उतार दिया. दुबई की पिच पर बल्लेबाजों ने इतने रन ही नहीं बनाए कि गेंदबाज उसके लिए जान लड़ा पाते.

टीम इंडिया की नाकामी की तीसरी बड़ी वजह

भारतीय टीम की नाकामी की तीसरी सबसे बड़ी वजह रही गेंदबाजों का गलत चयन. टीम इंडिया कभी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे दो कलाई के स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरती थी लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में विराट एंड कंपनी ने रिस्ट स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में ही नहीं रखा. सबसे पहले युजवेंद्र चहल के अनुभव पर राहुल चाहर को तरजीह दी गई और इसके बाद इस गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में ही मौका नहीं दिया गया. नतीजा टीम इंडिया पहले दो मैचों के मिडिल ओवरों में विकेट ही नहीं चटका पाई.

टीम इंडिया की नाकामी की चौथी बड़ी वजह

टीम इंडिया की हार की चौथी बड़ी वजह टॉस भी रहा. दुबई में डे-नाइट मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को हमेशा रन बनाने में परेशानी हुई और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पहले दो बड़े मैचों में ही टॉस हार गए. रात में गिरने वाली ओस की वजह से पाकिस्तान ने आसानी से 152 रनों का लक्ष्य हासिल किया और न्यूजीलैंड ने भी 111 रन बड़े आराम से बनाए.

टीम इंडिया की नाकामी की 5वीं बड़ी वजह

बायो-बबल की थकान भी टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह रही. टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद तुरंत यूएई पहुंचे और आईपीएल 2021 खेलने लगे. आईपीएल 2021 के फौरन बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 शुरू हो गया. बायो-बबल की थकान और अत्याधिक क्रिकेट खिलाड़ियों पर भारी साबित हुआ है और इसका जिक्र खुद कप्तान और टीम मैनेजमेंट कर चुका है.