Girl Dance Viral News : रेलवे ट्रैक पर जाकर डांस करने लगी लड़की, डांस देख लोगों ने कहा.... यहाँ देखें वीडियो...

Girl Dance Viral News: The girl started dancing on the railway track, seeing the dance people said.... Watch the video here... Girl Dance Viral News : रेलवे ट्रैक पर जाकर डांस करने लगी लड़की, डांस देख लोगों ने कहा.... यहाँ देखें वीडियो...

Girl Dance Viral News : रेलवे ट्रैक पर जाकर डांस करने लगी लड़की, डांस देख लोगों ने कहा.... यहाँ देखें वीडियो...
Girl Dance Viral News : रेलवे ट्रैक पर जाकर डांस करने लगी लड़की, डांस देख लोगों ने कहा.... यहाँ देखें वीडियो...

Girl Dance Viral News :

 

नया भारत डेस्क : रील्स बनाने की दीवानगी अभी चारो तरफ छाई हुई है. कुछ लोग तो जान को खतरे में डालकर रेलवे ट्रैक भी डांस शुरू करने से बाज नहीं आ रहे हैं. लाख चेतावनी देने के बाद भी कुछ लोग इस तरह की हरकत करते जा रहे हैं. इसी तरह का फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक लड़की साड़ी पहनकर रेलवे ट्रैक पर बैठ जाती है और फिर डांस शुरू कर देती है. मगर उसका डांस ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं आया. वजह है सेफ्टी रीजन. (Girl Dance Viral News)

रेलवे पटरी पर शुरू किया डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की साड़ी पहनकर डांस रील बनाने रेलवे ट्रैक पर पहुंच जाती है. देखते ही देखते हरियाणवी गाना ‘420 लंबे-लंबे बाल’ बजाकर डांस शुरू कर देती है. लड़की ने व्यूज पाने के लिए इस तरह का वीडियो बनाया लेकिन उसका दांव उल्टा पड़ गया. लोगों ने वीडियो देख लड़की की जमकर आलोचना शुरू कर दी. कुछ लोगों ने पुलिस से एक्शन की मांग भी कॉमेंट बॉक्स में कर दी है. (Girl Dance Viral News)

डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर देखें-