गृह मंत्री की मौत: बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा... छोटे बच्चों के स्कूल में गिरा हेलीकॉप्टर... 3 मंत्रियों सहित 18 की मौत....
बड़ा हादसा: यूक्रेन में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, देश के गृह मंत्री और दो बच्चों समेत 18 की मौत Aircraft Crash: कीव में छोटे बच्चों के स्कूल में गिरा हेलीकॉप्टर, यूक्रेन के गृह मंत्री समेत 18 की मौत




Helicopter Crash, 18 including home minister died
Kyiv, Ukraine Aircraft Crash: हेलीकॉप्टर हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. गृह मंत्री समेत 3 मंत्रियों की भी मौत हो गई. हादसा यूक्रेन की राजधानी कीव में हुआ. हेलीकॉप्टर कीव के बाहरी इलाके में स्थित छोटे बच्चों के स्कूल पर गिरा. एयरक्राफ्ट हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे के बाद बच्चों का स्कूल आग की लपटों से घिरा नजर आ रहा है. यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिरस्की की भी मौत हो गई.
हादसा कीव के उत्तरपूर्व में स्थित शहर ब्रोवरी में हुआ है. घटना के सूचना पाकर पुलिस और आपात सेवाओं से जुड़े लोग मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे में 2 बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें होम मिनिस्टर डेनिस मोनास्टिरस्की भी शामिल हैं. हादसे में कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. 10 बच्चों समेत कुल 22 लोग घायल हुए हैं. हादसे में यूक्रेन की सरकार से जुड़े 3 मंत्रियों की मौत हुई है. इनमें यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की, उनके पहले डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेट्री यूरी लुबकोविच शामिल हैं.