Assembly Election 2023: तीन राज्यों में बजा चुनावी बिगुल... विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान... जानिए वोटिंग और रिजल्ट की तारीख.....
Assembly Election 2023 Dates Live, Election Commission announces dates for assembly elections in Tripura, Meghalaya and Nagaland today, EC Press Conference LIVE




Assembly Election 2023 Dates Live, Election Commission announces dates for assembly elections in Tripura, Meghalaya and Nagaland today, EC Press Conference LIVE
डेस्क। चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज तारीखों का ऐलान कर दिया। मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी। त्रिपुरा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी। त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसुचना 21 जनवरी को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथी 30 जनवरी है।
नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं। पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे। तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे।
तीन राज्यों नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा की विधान सभाओं का कार्यकाल क्रमशः 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च, 2023 को समाप्त होने वाला है। कुछ मतदान केंद्र पूरी तरह से विकलांगजनों और महिला कर्मचारियों द्वारा प्रबंधित किए जाएंगे। नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के 376 पीएस में महिलाओं की कमान होगी।