BIG NEWS : कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से मिले करोड़ों रूपये कैश....काउंटिंग के लिए मंगाई मशीन…पुलिस ने लिया हिरासत में....मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस….

Crores of rupees cash received from 3 Congress MLAs कोलकाता। झारखंड से जुड़ी एक बड़ी खबर कोलकाता से आ रही है। झारखंड के तीन विधायकों के पास पुलिस ने शनिवार की देर रात करोड़ों कैश बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक नोट इतने ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए काउंटिंग मशीन मंगवाई गयी है। Crores of rupees in cash received from 3 Congress MLAs....machine called for counting...Police took custody....

BIG NEWS : कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से मिले करोड़ों रूपये कैश....काउंटिंग के लिए मंगाई मशीन…पुलिस ने लिया हिरासत में....मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस….
BIG NEWS : कांग्रेस के 3 विधायकों के पास से मिले करोड़ों रूपये कैश....काउंटिंग के लिए मंगाई मशीन…पुलिस ने लिया हिरासत में....मचा हड़कम्प…जाँच में जुटी पुलिस….

Crores of rupees cash received from 3 Congress MLAs

कोलकाता। झारखंड से जुड़ी एक बड़ी खबर कोलकाता से आ रही है। झारखंड के तीन विधायकों के पास पुलिस ने शनिवार की देर रात करोड़ों कैश बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक नोट इतने ज्यादा है कि उन्हें गिनने के लिए काउंटिंग मशीन मंगवाई गयी है। हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी साउथ प्रतिक्षा झाखरिया ने बताया है कि इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सेल कोंगारी के पास से ये नकदी मिली है। ये तीनों झारखंड के कांग्रेस के विधायक है।

पुलिस को मुखबिर से ये खबर मिली थी, जिसके बाद पंचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग 16 पर नाकाबंदी कर गाड़ी रोकी गयी। गाड़ी में तीन विधायक सवाल थे, उनकी कार की जांच में भारी संख्या में कैश मिला है।

विधायकों से पुछताछ चल रही है। हावड़ा ग्रामीण की एसपी स्वाति भंगालिया ने बताया कि अब विधायकों से पूछताछ की जा रही है। यह पैसे कहां से आये और इसे कहां ले जाया जा रहा था, इस पर पूछताछ की जा रही है। इरफान अंसारी झारखंड के जामताड़ा से विधायक हैं, कच्छप रांची के खिजरी से विधायक हैं और कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से विधायक हैं।