संध्या तिवारी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की प्रदेश सलाहकार मनोनीत

Sandhya Tiwari nominated as State Advisor of Chhattisgarh Provincial Akhand Brahmin Samaj

संध्या तिवारी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की प्रदेश सलाहकार मनोनीत
संध्या तिवारी छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज की प्रदेश सलाहकार मनोनीत

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज प्रदेश अध्यक्ष भारती किरण शर्मा ने संगठन का विस्तार करते हुए संध्या तिवारी बिलासपुर को निशा तिवारी के प्रस्तावना एवं संजय शुक्ला प्रदेश सचिव के अनुमोदन से प्रदेश सलाहकार मनोनीत किया हैं। संगठन नियमावली व प्रदेश कार्यकारिणी के दिशानिर्देश का पालन करते हुए संगठनहित में समाज को लाभान्वित करने वाले समस्त कार्यक्रमों में सक्रिय योगदान देंगें व बिलासपुर ईकाई में संगठन को सक्रिय बनाने संगठन विस्तार में आपकी महति योगदान की अपेक्षा के साथ आप को प्रदेश स्तर पर मनोनीत होने पर बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएँ। सभी पदाधिकारियों ने प्रेषित की हैं।