CG Crime News युवक का मर्डर : बर्बरता की हद पार…बीच सड़क पर युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या,ऐसी बेरहमी से हत्या देख…जांच में जुटी पुलिस...




धमतरी शहर में कल रात 8:30 बजे तैयार चाकूबाजी की घटना हो गई.. दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक युवक की धार दार हथियार से मारकर हत्या कर दी... हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है.. इसके बाद वार्ड में तनाव का माहौल है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है....
सूत्रों के मुताबिक शहर के मकेश्वर वार्ड ऑडिटोरियम के पीछे रहने वाला युवक योगेश नेताम का किसी बात को लेकर किसी कुख्यात बदमाश के साथ विवाद हो गया। महिमा सागर वार्ड स्थित मैला गड्ढा शराब दुकान के पास हुए विवाद के बाद यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उनमें हाथापाई हो गई। इसके बाद किसी तरह युवक योगेश नेताम वहां से निकल गया। उसके पीछे पीछे युवकों की टोली पीछा करते हुए आ गई और कारगिल उद्यान के पास योगेश को घेर लिया। इसके बाद युवकों ने अपने पास रखे धारदार हथियार बरंची चाकू आदि से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिया। करीब 20 से ज्यादा बार करने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया..
लोगों की मदद से तत्काल उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बठेना अस्पताल रिफर कर दिया गया, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई .. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है इसमें दो मुख्य वजह सामने आ रही है पहले यह इनकी पुरानी रंजिश थी और 1 माह पहले योगेश नेताम के साथ एक गैंग के साथ जमकर मारपीट हुई थी। दूसरा दो वार्डो के बीच नशे का अवैध कारोबार भी बताया जा रहा है.. फिलहाल पुलिस आरोपियों की पता तलाश कर रही है.. यदि नशे का कारोबार धमतरी में नहीं रोका गया तो ऐसी घटनाएं आम बात हो जाएगी..