VIDEO: 'मेरी कार रोकोगे, पापा विधायक हैं'.... सत्ता के नशे में चूर दिखी विधायक की बेटी.... तेज रफ्तार BMW कार को रोका तो पुलिसकर्मियों को दिखाने लगी रौब.... सिग्नल तोड़ निकली बेटी ने पुलिस से लिया पंगा.... देखें वीडियो.....
MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal Bengaluru: विधायक की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विधायक की बेटी पर ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. इस दौरान विधायक की बेटी ने पुलिसवालों से बहस भी की. बीजेपी विधायक की बेटी ने चालान काटने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ जमकर बदसलूकी की. इस दौरान उसने कहा कि वह विधायक की बेटी है और पुलिस को वाहन छोड़ने का निर्देश दिया. (MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal)




MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal
Bengaluru: विधायक की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विधायक की बेटी पर ओवरस्पीडिंग के लिए जुर्माना लगाने के बाद ट्रैफिक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया. इस दौरान विधायक की बेटी ने पुलिसवालों से बहस भी की. बीजेपी विधायक की बेटी ने चालान काटने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ जमकर बदसलूकी की. इस दौरान उसने कहा कि वह विधायक की बेटी है और पुलिस को वाहन छोड़ने का निर्देश दिया. (MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal)
मामला कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु का है. कर्नाटक के बीजेपी विधायक अरविंद लिंबावली की बेटी रेणुका लिंबावली एक दोस्त के साथ गाड़ी चला रही थी. ट्रैफिक पुलिस ने ओवरस्पीडिंग के लिए एक सफेद बीएमडब्ल्यू कार को रोका. नाराज होकर गाड़ी चला रही महिला गाड़ी से बाहर आई और पुलिस से बहस करने लगी. मीडिया वालों से भी विधायक की बेटी ने बुरा बर्ताव किया. वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी विधायक ने बेटी की तरफ से माफी मांगी है. (MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal)
भाजपा विधायक अरविंद निंबावली की बेटी अपने दोस्तों के साथ बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर कहीं जा रही थी. इस दौरान उसने रेड लाइट को नजरअंदाज किया और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और उस पर जुर्माना लगाने की बात की. पुलिसकर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद युवती आपे से बाहर हो गई और सड़क पर पुलिसकर्मियों से ही भिड़ गई. इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय पत्रकारों व एक कैमरा मैन के साथ भी दुर्व्यवहार किया. (MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal)
रेणुका लिंबावली ने अपने पिता के विधायक होने का रौब दिखाते हुए पुलिस को धमकी भी दी. विधायक की बेटी और पुलिस वालों के बीच बहस हो गई थी. विधायक की बेटी का कहना था कि उसने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है और उसे जाने दिया जाए, जबकि पुलिस इस बात पर अड़ी थी कि उनकी स्पीड ज्यादा थी. पुलिस ने युवती की एक न सुनते हुए उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोक दिया. युवती ने स्थानीय पत्रकार और एक कैमरापर्सन के साथ भी दुर्व्यवहार किया. (MLA Daughter Viral Video, Allegedly Abused And Argued With Cops After Jumping A Traffic Signal)