अजीबोगरीब मामला : OMG इंसान बना कुत्ता…11 लाख रुपए खर्च कर इंसान से ‘कुत्ता’ बना शख़्स, तस्वीर और विडियो देख हैरान रह गए लोग…देखे विडियो...
Weird case: OMG, a dog turned into a man… spent 11 lakh rupees, a person became a 'dog' from a human दुनिया में कई इंसान ऐसे हैं जिन्हें जानवरों से बेहद प्यार है. उनमें कई पालतू जानवरों को पालते भी हैं. उनकी हर जरूरतों का ख्याल भी रखते हैं. लेकिन, एक शख्स के जानवरों के प्रति लगाव ने उससे अजीबोगरीब हरकत करवा दी. वह 11 लाख रुपए से अधिक की रकम खर्च करते हुए इंसान से कुत्ता बन गया.




Weird case: OMG, a dog turned into a man… spent 11 lakh rupees, a person became a 'dog' from a human
दुनिया में कई इंसान ऐसे हैं जिन्हें जानवरों से बेहद प्यार है. उनमें कई पालतू जानवरों को पालते भी हैं. उनकी हर जरूरतों का ख्याल भी रखते हैं. लेकिन, एक शख्स के जानवरों के प्रति लगाव ने उससे अजीबोगरीब हरकत करवा दी. वह 11 लाख रुपए से अधिक की रकम खर्च करते हुए इंसान से कुत्ता बन गया.(Weird case: OMG, a dog turned into a man)
इंसान बना कुत्ता
जापान का एक व्यक्ति वाकई कुत्ता बनकर जीना चाहता है. कुत्ते की तरह दिखने के लिए उसने मोटी रकम भी खर्च की. जापान के रहने वाले तोको नामक व्यक्ति ने अपने ट्वीटर अकाउंट से अपने बदले हुए रूप की तस्वीर शेयर की है. उसकी तस्वीर को देखकर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि तस्वीर में एक इंसान है या कुत्ता? वहीं उसकी इस अजीबोगरीब इच्छा पर भी लोग हैरान हैं. (Weird case: OMG, a dog turned into a man)
जानवरों की तरह जिंदगी जीनी थी
तोको का कहना है कि बचपन से ही जानवरों से उसे गहरा लगाव था. वह उनकी तरह जिंदगी बिताना चाहता था. उसे कुत्तों से सबसे ज्यादा प्यार था. ऐसे में उसने अपना रूप कुत्ते की तरह दिखने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से कांटेक्ट किया. उसने उनसे एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम की मांग की. (Weird case: OMG, a dog turned into a man)
तोको की इस चाहत को पूरा करने के लिए Zeppet ने उससे 2 मिलियन यानी तक़रीबन 11 लाख 63 हजार रुपए लिए. ताकि उसके लिए बिल्कुल ओरिजिनल डॉग दिखने वाला कॉस्ट्यूम तैयार किया जा सके. इस कॉस्ट्यूम को बनाने में करीब 40 दिन का समय लग गया. (Weird case: OMG, a dog turned into a man)
तोको ने वर्कशॉप से बिलकुल कुत्ते की तरह दिखने वाले कॉस्ट्यूम बनाने को कहा था. इसके लिए वर्कशॉप ने बारीक से बारीक चीजों पर बहुत ध्यान दिया. जिसको पहनने के बाद तस्वीर में तोको को पहचान पाना मुश्किल है. वह कुत्ते की तरह दिख रहा है.
दुनिया में कई इंसान ऐसे हैं जिन्हें जानवरों से बेहद प्यार है. उनमें कई पालतू जानवरों को पालते भी हैं. उनकी हर जरूरतों का ख्याल भी रखते हैं. लेकिन, एक शख्स के जानवरों के प्रति लगाव ने उससे अजीबोगरीब हरकत करवा दी. वह 11 लाख रुपए से अधिक की रकम खर्च करते हुए इंसान से कुत्ता बन गया.(Weird case: OMG, a dog turned into a man)