सस्ता फोन लाँच :Samsung ने लाँच किया सस्ता फ़ोन…..5,000mAh बैटरी ,4x डिजिटल जूम के साथ कई धांसू फीचर्स...कीमत इतनी की आप आसानी से खरीद लें.….जानें कीमत और फीचर्स…….

सस्ता फोन लाँच :Samsung ने लाँच किया सस्ता फ़ोन…..5,000mAh बैटरी ,4x डिजिटल जूम के साथ कई धांसू फीचर्स...कीमत इतनी की आप आसानी से खरीद लें.….जानें कीमत और फीचर्स…….

नईदिल्ली 10 दिसम्बर 2021. सैमसंग ने भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसका नाम गैलेक्सी A03 कोर है। नए बजट फोन को भारत में 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक किए गए सिंगल वैरिएंट में आता है।

यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन 6.5 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर फोन Unisoc SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मौजूद है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है।

Samsung Galaxy A03 Core की कीमत भारत में 7,999 रुपये है, जिसमें फोन का एकमात्र 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। Samsung ने इस फोन में ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन पेश किया है। इस फोन को आप आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से लेकर ऑफलाइन स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

डुअल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए03 कोर Android 11 (Go edition) पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज मिलता है। माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

 

सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर का स्पेसिफिकेशंस

  • इस स्मार्टफोन में डुअल नैनो सिम दी है। ये गूगल के एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720x1,600 पिक्सल) PLS TFT LCD डिस्प्ले दिया है। इसका आस्पैक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9836A प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी है। फोन में 32GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया है। माइक्रो SD कार्ड से इसे 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटो और वीडियोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0है। ये 4x डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल लेंस दिया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n के साथ 2.4GHz बैंड, Wi-Fi डायरेक्ट, ब्लूटूथ v4.2, 3.5mm हेडफोन जैक, GPS और GLONASS दिया है।
  • सैमसंग गैलेक्सी A03 कोर पर ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। फोन के राइट साइड में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स दिए हैं। फोन का डायमेंशन 164.2x75.9x9.1mm और वजन 211 ग्राम है।