इस देश में लेदर जैकेट के बाद हंसने पर लगी पाबंदी, पकडे जाने पर मिलेगी ये भयानक सजा, सुन कर कांप जाएगी रूह…पढ़े पूरी खबर




नार्थ कोरिया। उत्तर कोरिया ने पूर्व नेता और किम जोंग उन के पिता किम जोंग-इल की 10वीं वर्षगांठ पर 11 दिनों के शोक के तहत शुक्रवार से अपने नागरिकों के हंसने, शराब पीने और खरीदारी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। रेडियो फ्री एशिया ने कहा, “शोक के दौरान, हमें शराब नहीं पीना चाहिए, हंसना नहीं चाहिए और किसी गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए।”
सूत्र ने बताया कि अगर शोक की अवधि के दौरान किसी के परिवार की मृत्यु हो जाती है, तो उन्हें जोर से रोने की अनुमति नहीं होती है और 10 दिनों तक किसी को शव जलने की भी अनुमति नहीं है. ये आदेशउत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोग उन ने जारी किया है. इस दौरान किसी को अपना जन्मदिन मनाने की भी इजाजत नहीं है.
आपको बता दें इस शोक अवधि के दौरान कुछ लोग शराब पीते हुए भी पाए गए थे जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था और उन्हें कार्यवाही के लिए अपने साथ ले जाया गया था. जानकारों के अनुसार उस दिन के बाद से उन लोगों को किसी ने नहीं देखा।
कुछ समय पहले किम जोंग उन ने देश में लेदर जैकेट पहनने या बेचने पर भी पाबंदी लगा दी थी. दरअसल, किम जोंग उन ने एक कार्यक्रम में लेदर जैकेट पहना था जिसकी खूब चर्चा हुई थी और इसकी डिमांड भी खूब बढ़ने लगी थी. इसकी ज्यादा कीमत भोजन की वजह से सिर्फ अमीर लोग ही इसे खरीदकर पहना करते थे लेकिन सस्ती क्वालिटी के लेदर जैकेट बाजार में आने के बाद सभी वर्ग के लोगों ने इसे पहनना शुरू कर दिया जो की किम जोंग को नागवार गुजरा। इस वजह से तानाशाह ने पूरे देश में लेदर जैकेट खरीदना और बेचना बंद करवा दिया और आदेश जारी हुआ कि अगर कोई भी इसे बेचते या खरीदते हुए पाया जाऐगा तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।