New Body Part: इंसान के शरीर में नया अंग मिला…इस सिस्टम को रखता है दुरुस्त…जानें क्या करता है काम?

New Body Part : वैज्ञानिकों ने इंसानों के शरीर में एक ब्रैंड न्यू अंग को खोजा है. असल में हैं ये कोशिकाएं लेकिन काम पूरे अंग की तरह करते हैं. New Body Part: A new organ has been found in the human body

New Body Part: इंसान के शरीर में नया अंग मिला…इस सिस्टम को रखता है दुरुस्त…जानें क्या करता है काम?
New Body Part: इंसान के शरीर में नया अंग मिला…इस सिस्टम को रखता है दुरुस्त…जानें क्या करता है काम?

New Body Part : वैज्ञानिकों ने इंसानों के शरीर में एक ब्रैंड न्यू अंग को खोजा है. असल में हैं ये कोशिकाएं लेकिन काम पूरे अंग की तरह करते हैं. ये इंसानी फेफड़ों के अंदर मौजूद पतली और बेहद नाजुक शाखाओं में पाई जाती हैं. इनका मुख्य काम है श्वसन प्रणाली (Respiratory System) को दुरुस्त रखना. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इसकी मदद से वो धूम्रपान संबंधी बीमारियों से लोगों को बचा पाएंगे. या ठीक कर पाएंगे. (New Body Part A new organ has been found in the human body)

 

इस नए अंग यानी कोशिका को बेहर रोचक नाम दिया गया है. इसका नाम है रेस्पिरेटरी एयरवे सेक्रेटरी (Respiratory Airway Secretory - RAS). यह फेफड़ों के अंदर मौजूद नसों की शाखा ब्रॉन्किओल्स (Bronchioles) में मौजूद रहते हैं. इनका संबंध एल्वियोली (Alveoli) के साथ भी रहता है. ये वहीं अंग है जो खून के अंदर ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का आदान-प्रदान करते हैं.  (New Body Part)

 

इस नए अंग यानी कोशिका को बेहर रोचक नाम दिया गया है. इसका नाम है रेस्पिरेटरी एयरवे सेक्रेटरी (Respiratory Airway Secretory - RAS). यह फेफड़ों के अंदर मौजूद नसों की शाखा ब्रॉन्किओल्स (Bronchioles) में मौजूद रहते हैं. इनका संबंध एल्वियोली (Alveoli) के साथ भी रहता है. ये वहीं अंग है जो खून के अंदर ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का आदान-प्रदान करते हैं.  (New Body Part)

 

शोधकर्ताओं ने देखा कि RAS कोशिकाएं फेफड़ों पर निर्भर रहने से फ्रस्टेट होने लगती हैं. क्योंकि उनका पूरा काम फेफड़ों से संबंधित प्रणालियों से ही चलता है. लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिलता. असल में इन सभी सवालों के जवाब पाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक स्वस्थ इंसान के फेफड़ों का टिश्यू यानी ऊतक लिया. इसके बाद हर कोशिका के अंदर मौजूद जीन्स का विश्लेषण किया, तब RAS कोशिकाओं का पता चला.(New Body Part)

 

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के पेरेलमैन स्कूल ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर एडवर्ड मॉरिसे ने कहा कि यह बात तो पहले से पता था कि इंसानी फेफड़ों की शाखाएं यानी हवाओं के आने-जाने का मार्ग चूहों के फेफड़ों से अलग होते हैं. नई तकनीकों के विकसित होने से हमें यह फायदा हुआ कि हम इस नई कोशिका को खोज पाए. हम उसके सैंपल की जांच कर पाए(New Body Part)

 

 

RAS कोशिका का दो ही मुख्य काम है- पहला ये ऐसे कणों का रिसाव करते हैं, जो ब्रॉन्किओल्स में बहने वाले तरल पदार्थों के लिए लाइनिंग बनाने का काम करते हैं. ताकि पहले एयर सैक खराब न हों. साथ ही फेफड़ों की क्षमता बढ़ जाए. दूसरा काम ये करते हैं कि ये प्रोजेनिटर कोशिकाओं की तरह यानी एल्वियोलर टाइप-2 (AT2) कोशिकाओं जैसे काम करते हैं. यह खास तरह की कोशिका होती है जो क्षतिग्रस्त एल्वियोली को ठीक करने के लिए रसायन निकालती है.(New Body Part)