OMG :- मुंबई लोकल की तरह अमेरिकी महाबली प्लेन में इतने लोग तस्वीर देख हो जाएँगे हैरान…गेट खुला और घुस आए अफगानी.. तब क्रू ने किया बड़ा फैसला,फिर जो हुआ……




नईदिल्ली 17 अगस्त 2021. तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद लोग किसी भी तरह देश छोड़ने के लिए बदहवास दौड़ रहे थे। राजधानी काबुल के हामिद करजई एयरपोर्ट पर लोग अमेरिकी प्लेन से लटककर भागने तक की कोशिश करने लगे जिसमें कुछ की जान चली गई। इसी तरह के डर और मजबूरी की झलक अमेरिका के उस प्लेन के अंदर भी दिखाई दी जिसमें जगह तो 150 लोगों की थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 800 लोग भरे गए थे।
इस अमेरिकी कार्गो में करीब 800 अफगानी नागरिक भरे हुए दिख रहे हैं, जबकि आमतौर पर इस विमान में 150 सैनिक सफर कर सकते हैं या फिर 77 हजार 565 किलोग्राम माल की ढुलाई की जा सकती है।
हैरानी की बात यह भी है कि यूएस एयरफोर्स के सी-17 विमान के क्रू ने भीड़ से भरे होने के बाद भी विमान को गंतव्य तक ले जाने का फैसला किया। ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक अमेरिका ने दो सी-17 कार्गो जेट अफगानिस्तान की राजधानी काबुल भेजे हैं। आने वाले हफ्तों में अमेरिका ऐसे और विमान भेजकर अपने सैनिकों और कर्मचारियों को वापस लाने की तैयारी में है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, देश छोड़ने के लिए ये लोग मिलिट्री प्लेन के टायरों के बीच में खड़े हो गए थे। काबुल एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के बाद जैसे ही प्लेन हवा में पहुंचा, ये लोग एक-एक कर नीचे गिरने लगे।
वहीं भारतीय वायुसेना के C-17 ग्लोबमास्टर विमान कल काबुल से 120 से ज्यादा भारतीय अधिकारियों के साथ उड़ान भरी है. इससे पहले सोमवार को भारत सरकार ने कहा कि वह अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच अपने नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के अफगानिस्तान से भारत लौटने समेत दूसरे मामलों के लिए एक विशेष ‘अफगानिस्तान सेल’ का गठन किया है. वहीं फंसे लोगों के बीच संपर्क को बढ़ाने के लिए एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी भी जारी की गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान में बिगड़ रही स्थिति पर नजर बनी हुई है. भारत लौटने वाले लोगों को लेकर सहयोगियों से चर्चा हो रही है.
इसके अलावा गृह मंत्रालय ने आज वीजा प्रावधानों की समीक्षा की (MHA reviews visa provisions ) . सरकार ने भारत में प्रवेश के लिए आवेदनों को तेजी से ट्रैक करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई श्रेणी की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “e-Emergency X-Misc Visa” नामक इलेक्ट्रॉनिक वीजा की एक नई कैटेगरी तैयार की गई है जो भारत में प्रवेश के लिए वीजा आवेदन के प्रोसेस को तेज करेगा.