Oscars 2023 Live : RRR ने रचा इतिहास, नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड,देखें विजेताओं की लिस्ट….

प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने इतिहास रच दिया है. ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर भारत को मिला

Oscars 2023 Live : RRR ने रचा इतिहास, नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड,देखें विजेताओं की लिस्ट….
Oscars 2023 Live : RRR ने रचा इतिहास, नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड,देखें विजेताओं की लिस्ट….

Oscars 2023 Live: RRR created history, Natu-Natu Song won Best Original Song Award

नया भारत डेस्क : प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने इतिहास रच दिया है. ये किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर भारत को मिला पहला ऑस्कर ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ को इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड गुनीत मोंगा ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में द एलिफेंट व्हिस्परर्स की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा इंडियाज ग्लोरी विद 2 वीमेन, आज का दिन ऐतिहासिक है क्योंकि यह किसी भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर है. बता दें कि ‘द एलीफेंट व्हिस्परर’ एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री है. इसे कार्तिकी गोंसालविज़ ने निर्देशित और गुनीत मोंगा ने प्रोड्यूस किया है.

नाटू-नाटू’ गाने ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर 2023 का अवॉर्ड अपने नाम किया है। वहीं इस सफलता के पीछे किसका हाथ है आइए जान लेते हैं।
बेस्ट ओरिजनल सांग का ऑस्कर- इस कैटिगरी में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू सांग ने बाजी मारी है.साउंज ऑस्कर- ऑस्कर की इस कैटिगरी में टॉप गन ने बाजी मारी है.

ओरिजनल स्कोर का ऑस्कर- इस कैटिगरी में ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट ने अवॉर्ड ने बाजी माारी है.

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर- इस कैटिगरी में एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने बाजी मारी है.

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर- इस कैटिगरी में द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स ने बाजी मारी है.

 

यहां देखें विजेताओं की सूची-

सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म- गुइलेर्मो डेल टोरो की ‘पिनोच्चियो’
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ में जेमी ली कर्टिस
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी- ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’ जेम्स फ्रेंड
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग -एड्रियन मोरोट, जूडी चिन और एनीमेरी ब्रैडली ‘द व्हेल’ के लिए
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- रूथ कार्टर ‘ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ लेखन (रूपांतरित पटकथा)- ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’: एडवर्ड बर्जर, लेस्ली पैटरसन और इयान स्टोकेल की पटकथा
सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- के हुए क्वान ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ‘ डेनियल रोहर, ओडेसा रे, डायने बेकर, मेलानी मिलर और शेन बोरिस की
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- ‘नवलनी’ टॉम बर्कले और रॉस व्हाइट की
सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- ‘एन आयरिश गुडबाय’