इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि के छठे दिन माताजी का जनेऊ संस्कार

इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि के छठे दिन माताजी का जनेऊ संस्कार
इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में नवरात्रि के छठे दिन माताजी का जनेऊ संस्कार

भीलवाड़ा। शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में स्थित इच्छापूर्णि दुर्गा माता मंदिर में गुरुवार शाम को नवरात्रा के छठे दिन पंडित ओम शर्मा व नारायण शर्मा के मंत्रोच्चार द्वारा जनेऊ संस्कार हुआ।समाजसेवी रोमा किशोर लखवानी ने बताया कि, शाम 5:00 बजे से भगवती आसनानी द्वारा भजनों पर भक्तों ने खूब गरबा रास किया। सभी श्रद्धालुओं ने मंदिर की बहन पारी माता से आशीर्वाद लिया, कार्यक्रम में गंगाराम पेशवानी, पीताम्बर आसनानी (पप्पी), रमेश गुरनानी, रमन शर्मा, रोहित नंदवानी, ज्योति आसनानी,  चेतन तिलोकानी, अशोक आसनानी, वैदिक आसनानी, दीपक खोतानी, वरुण बालानी, राजकुमार लछवानी, मोहन दास आसनानी, रामचन्द्र आसनानी, विना पेशवानी, पूजा आसनानी, कमला केशवानी, रूपा आसनानी, सुनीता खोतानी, सुनीता बच्चानी, नंदनी जगत्यानी, रवीना टिकयानी, जगत्यानी, महक ख़ूबवानी, तारा फुलवानी, कोमल जगत्यानी, आशा सखरानी, कविता नंदवानी, मीना इसरानी आदि भक्तगण उपस्थित थे।