HDFC-HDFC Bank Mega Merger: HDFC और HDFC बैंक का होगा विलय.... इस डील के तहत HDFC बैंक में HDFC की होगी 41% हिस्सेदारी.... मेगा मर्जर की खबर आते ही दोनों कंपनियों के शेयर्स में शानदार तेजी....
Mega Merger HDFC-HDFC Bank Merger One for the ages board mark mega merger deal stake




HDFC-HDFC Bank Merger, Mega Merger
HDFC एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। जो घर और दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराती है। वहीं HDFC बैंक में बैंक से संबंधित सारे काम होते हैं जैसे सभी तरह के लोन, अकाउंट खुलवाना या FD करना आदि। HDFC बैंक में HDFC की 41% हिस्सेदारी होगी। हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC बैंक ने विलय का ऐलान किया है। HDFC ने बताया कि आज बोर्ड की मीटिंग में HDFC को HDFC बैंक में विलय की मंजूरी दे दी गई है। इस विलय में कंपनी के शेयरहोल्डर्स और क्रेडिटर्स (कर्ज लेने वाले) भी शामिल होंगे।HDFC-HDFC Bank Mega Merger
यह विलय अगले वित्त वर्ष की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा होने की उम्मीद है। HDFC ने कहा कि प्रस्तावित डील का मकसद HDFC बैंक के हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो को बेहतर बनाना और इसका मौजूदा कस्टमर बेस बढ़ाना है। HDFC और HDFC बैंक का यह विलय वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा।HDFC-HDFC Bank Mega Merger
मर्जर की खबर आते ही दोनों कंपनियों के शेयर्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। सुबह के 10 बजे BSE पर HDFC का स्टॉक 13.60% चढ़ा हुआ था। इसी तरह HDFC बैंक का स्टॉक भी करीब 10% की तेजी में था। (HDFC-HDFC Bank Merger - 'One for the ages': HDFC Bank-HDFC board mark mega merger with group photo
)
31 दिसंबर, 2021 तक HDFC की कुल संपत्ति 6.23 लाख करोड़ रुपए और कारोबार 35,681.74 रुपए है। दूसरी ओर HDFC बैंक की कुल संपत्ति 19.38 लाख करोड़ रुपए है। सरकारी बैंकों और न्यू-एज फिनटेक कंपनियों से बढ़ते कॉम्पिटीशन के बीच इस मर्जर की जरूरत पहले से महसूस की जा रही थी। मैनेजमेंट ने इस बात पर दांव लगाया है कि विलय से बनने वाली इकाई की बैलेंस शीट बहुत बड़ी होगी जिससे बाजार में होड़ करने का दमखम बढ़ेगा। यह विलय HDFC लिमिटेड के लिए ज्यादा प्रॉफिटेबल हो सकता है क्योंकि इसका बिजनेस कम प्रॉफिटेबल है। HDFC-HDFC Bank Mega Merger
HDFC बैंक के लिहाज से देखें तो इस विलय से यह अपना लोन पोर्टफोलियो मजबूत कर सकेगा। यह ज्यादा लोगों को अपने प्रोडक्ट्स ऑफर कर सकेगा। HDFC लिमिटेड और HDFC बैंक के विलय के तहत HDFC लिमिटेड के हर 25 शेयर के बदले HDFC बैंक के 42 शेयर दिए जाएंगे। यानी अगर आपके पास HDFC लिमिटेड के 10 शेयर है तो मर्जर के तहत आपको 17 शेयर मिलेंगे।HDFC-HDFC Bank Mega Merger