CM की बहन गिरफ्तार :- जमीन अधिग्रहण का विरोध करने के मामले में हुई गिरफ्तारी…….मुख्यमंत्री ने की कड़ी निंदा,जानिये क्या है पूरा मामला?




डेस्क :- एक बड़ी ख़बर निकल कर रही है सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की बहन प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन को राउरकेला में गिरफ्तार किया गया है, जिला प्रशासन ने इन्हें राउरकेला से गिरफ्तार किया है.
जमीन अधिग्रहण का विरोध करने के मामले में इनकी गिरफ्तारी की गयी है. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में बातचीत की है और ओडिशा सरकार के पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर आपत्ति वयक्त की है।खबरों के अनुसार मुख्यमंत्री नहेमंत सोरेन ने कहा कि ये कार्रवाई असंवैधानिक है.
आपको बता दें कि अंजनी सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बेटी हैं और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की बहन हैं. वे ओडिशा जेएमएम की प्रदेश अध्यक्ष हैं और जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रही थीं,जिस कारण राउरकेला प्रशासन उनकी गिरफ्तारी की है।
झामुमो नेताओं को राउरकेला के होटल रिजेंसी इन से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस पदाधिकारी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के साथ इस दौरान तू तू-मैं मैं भी हुई है. इनकी गिरफ्तारी से सुंदरगढ़ जिले के मूलवासियों और आदिवासियों में गहरा असंतोष व आक्रोश है.
झामुमो सुंदरगढ़ जिला कमेटी ने इस गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की और राजगांगपुर तथा सुंदरगढ़ जिले में जमीन अधिग्रहण का विरोध करती है और आगे भी जिले में प्रशासन व कंपनी द्वारा किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध करती रहेगी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में बातचीत की है. उन्होंने ओडिशा सरकार के पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ये कार्रवाई असंवैधानिक है. आपको बता दें कि अंजनी सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बेटी हैं और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की बहन हैं.
क्या है पूरा मामला?
सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर व कुत्रा ब्लॉक में जिंदाल व ओसीएल कंपनी द्वारा किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर यह कार्रवाई की गयी है. सुंदरगढ़ में ओडिशा की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन के अलावा पूर्व विधायक सह राज्य कोषाध्यक्ष प्रह्लाद पूर्ती, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य पवन सिंह, लेथा तिर्की, मयूरभंज जिला उपाध्यक्ष पार्वती पूर्ती समेत अन्य को होटल से गिरफ्तार किया गया.