BIG NEWS: CG के इस विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति.... भारत सरकार ने जारी किया आदेश…. ये होंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति…. जानें इनके बारे में.......

BIG NEWS: CG के इस विश्वविद्यालय को मिला नया कुलपति.... भारत सरकार ने जारी किया आदेश…. ये होंगे सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए कुलपति…. जानें इनके बारे में.......

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में नए कुलपति नियुक्ति को लेकर सस्पेंस शुक्रवार को खत्म हो गया। सौराष्ट्र विश्वविद्यालय राजकोट गुजरात के कामर्स एंड एडमिस्ट्रेशन विभाग के प्रोफेसर डा.आलोक कुमार चक्रवाल के नाम पर मुहर लगी।bडॉ आलोक कुमार चक्रवाल बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नये कुलपति होंगे। भारत सरकार के अंडर सिकरेट्री नवीन कुमार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। डॉ आलोक अभी सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ थे। 

 

 

इससे पहले गुरू घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति अंजिला गुप्ता पिछले एक साल से एक्सटेंशन पर चल रही थी। वर्तमान कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता का कार्यकाल आठ अगस्त 2020 को समाप्त हो चुका है। शिक्षा मंत्रालय की ओर से उन्हें नए कुलपति की नियुक्ति या अधिकतम एक वर्ष तक पद में बने रहने का आदेश जारी किया गया था। राष्ट्रपति के मुहर के बाद मंत्रालय ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया।

 

 


डॉ आलोक कुमार चक्रवाल सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी में कामर्स एंड बिजनेस एडमिस्ट्रेशन विभाग में प्रोफेसर हैं। 52 साल के डॉ चक्रवाल का शिक्षण के क्षेत्र में 30 साल का अनुभव हैं। उन्होंने रिसर्च के क्षेत्र में भी करीब तीन दशक तक काम किया है। 3 गोल्ड मैडल हासिल करने वाले डॉ आलोक के 4 पेपर को अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में अवार्ड मिल चुका है। मैनेजमेंट, कामर्स, फाइनेंस, मार्केटिंग और रिसर्च में उनकी गहरी पकड़ रही है। 

 

 

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डॉ आलोक कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार में भी शिरकत कर चुके हैं। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भौगोलिक व आर्थिक स्थिति के संबंध में हमें अच्छी तरह पता है। यहां के प्रतिभावान युवाओं को हर हाल में उच्च शिक्षा से जोड़कर उन उंचाईयों तक पहुंचाएंगे जिनकी इच्छा हर एक माता पिता को रहती है। 

 

 

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति डा. आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाना पहली प्राथमिकता होगी। शोध एवं नवाचार को लेकर बढ़ावा दिया जाएगा। इस दिशा में काम करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। नए तकनीक के संबंध में सेमीनार सहित अन्य कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को उत्साह वर्धन करेंगे।