Mini Stadium : कीड़ा प्रतियोगिता समिति बेलरगांव द्वारा मिनी स्टेडियम में जाने के लिए रास्ता की मांग...

Mini Stadium : कीड़ा प्रतियोगिता समिति बेलरगांव  द्वारा मिनी स्टेडियम में जाने के लिए रास्ता की मांग...
Mini Stadium : कीड़ा प्रतियोगिता समिति बेलरगांव द्वारा मिनी स्टेडियम में जाने के लिए रास्ता की मांग...

नगरी... आदर्श ग्राम बेलगांव में मिनी स्टेडियम सन् 2013-14 बना हुआ हैं लेकिन अभी तक आने जाने के लिए रास्ते का निर्माण नहीं हुआ है, बेलरगांव का यहां मिनी स्टेडियम पूरे खेतों के बीचों-बीच बना हुआ है जिसके कारण खिलाड़ी स्टेडियम तक पहुंच ही नहीं पाते हैं,लगभग 5000 वाले आबादी वाले बेलरगांव में है के खिलाड़ियो के लिए मिनी स्टेडियम उपयोगी है... लेकिन वर्तमान में बेलरगांव के मिनी स्टेडियम जुआ और नशे का अड्डा बन चुका है, पूर्व मे भी ग्राम पंचायत / ग्राम सभा के माध्यम से प्रयास किया गया...लेकिन अभी तक कोई रास्ता नहीं बना जिसके लिए कलेक्टर महोदय को बेलरगांव कीड़ा महोत्सव समिति द्वारा ज्ञापन सोपा गया... जिसमें प्रेयांशु प्रजापति अध्यक्ष कीड़ा महोत्सव समितिबेलरगाँव, चैतन्य साहू गजेंद्र नेताम भोला बंजारे अरविंद यादव ।