शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने गौवंश मृत्यु, गोधन न्याय योजना बंद करने को लेकर किया गौ सत्याग्रह आंदोलन...




शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने गौवंश मृत्यु, गोधन न्याय योजना बंद करने को लेकर किया गौ सत्याग्रह आंदोलन
नगर निगम जगदलपुर के समक्ष किया प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
जगदलपुर : आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के आह्वान पर बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर के निर्देश पर शहर कॉंग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर नगर निगम के समक्ष गोधन न्याय योजना को बिना किसी आदेश के बंद करने,गौवंश की हो रही मृत्यु व सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों की बढ़ती समस्या के विरोध में गौ सत्याग्रह आंदोलन कर छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया...
इस अवसर पर पूर्व विधायक रेखचन्द जैन ने कहा कि भाजपा की साय सरकार ने बिना किसी आदेश के गौठानों को बंद कर दिया है, जिससे मवेशी सड़कों पर घूम रहे हैं।प्रदेश में हो रही गायों की मौत, खुले मवेशियों के कारण सड़क में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाएं शहर से लेकर पूरे प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है आज सरकार का इस ओर कोई भी सार्थक कदम नही उठाया जा रहा है।किसानों के खेत में फसलें लहलहाने लगी हैं। ऐसे समय पर आवारा मवेशियों को रखने के लिए कोई भी सुविधाएं नहीं की गई है,जिससे किसानों की परेशानी भी बढ़ चुकी है।ताकि सरकार खुले मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था के साथ उनके गौठान की भी व्यवस्था करें।साथ ही सड़क पर घूम रहे आवारा मवेशियों के लिए निगम सरकार सार्थक पहल करें।जिसको देखते हुए आज नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है।
नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा आज शहर में गौवंश की लगातार मृत्यु हो रही है सड़क पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे दुर्घटनाए शहर में बढ़ती जा रही है आम जनता मरने को मजबूर हैं किसान भाई खुली चरवाही से परेशान हैं गौवंश को लगातार मौत के मुँह में धकेला जा रहा है..शहर के कांजी हाउस में सभी आवारा मवेशियों की व्यवस्था की जाए जिससे आम जनमानस सुरक्षित रह सके।
इस दौरान पूर्व विधायक रेखचन्द जैन, नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स, उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय, विक्रम सिंह डागी,महिला कॉंग्रेस अध्यक्ष लता निसाद, बलराम यादव, आभास महंती, कमलेश पाठक, शुभम यदु, ललिता राव,कोमल सेना,सूर्यपानी, सुषमा सुता,गौरनाथ नाग,हरीश साहू, दयाराम नाग,कोषाध्यक्ष असीम सुता,महामंत्री महेश दिवेदी,अभिषेक नायडू,निकेतराज झा,ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,वरिष्ठ कॉंग्रेसी हेमू उपाध्याय,पम्मी जायसवाल,अपर्णा बाजपेयी,शहनाज बेगम,पापिया गाईन,शादाब अहमद, सायमा अशरफ,एस नीला,संदीप दास,मनीष कश्यप,महेश ठाकुर,सलीम जाफर अली,कुसुम नेगी, सुधा सरकार, विशाल खम्बारी,नीलम कश्यप, विककी राव,अभिषेक गुप्ता, पंकज केवट, उस्मान रज़ा,आदर्श नायक सहित युवा कांग्रेस, महिला कॉंग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष,पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।