बेलरगांव में नवरात्रि की धूम, दुर्गा पंडालों में हुआ गरबा का आयोजन, देर रात तक झूमती रही... महिला व युवतियां... पढ़िए पूरी खबर..




जयकिशन साहू
नगरी -बेलरगांव- नवरात्रि के अवसर पर इस बार बेलरगांव में गरबा नृत्य का आयोजन कृषि एवं ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में नव दुर्गा, विजयादशमी एवं क्रीड़ा महोत्सव समिति बेलरगांव द्वारा किया गया...विगत दो वर्ष से कोरोना लॉकडाउन के चलते नवरात्रि में किसी प्रकार का कोई उत्सव या सांस्कृतिक आयोजन नही हो पा रहा था,जिसके चलते पर्व या त्यौहारों में कोई रौनक नही दिख रही थी। लेकिन इस बार कोरोना का प्रभाव नही होने के कारण बेलरगांव के कृषि एवं ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में नव दुर्गा, विजयादशमी एवं क्रीड़ा महोत्सव समिति बेलरगांव में एक दिवसीय गरबा नृत्य का आयोजन रखा गया है...
गरबा नृत्य का शुभारंभ बेलरगांव के स्व सहायता समूह की महिलाएं, बालिकाओं के द्वारा मां दुर्गा की पूजा अर्चना व आराधना कर किया गया..गरबा नृत्य मे स्व सहायता समूह की महिलाएं,बालिकाओं ने भाग लिया है... एक दिवसीय पारम्परिक छत्तीसगढ़ी सुआ, डांडिया नृत्य का शानदार प्रस्तुति देते हुए महिला स्व सहायता समूह की बहनों के द्वारा दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया..गरबा नृत्य में बेलरगांव के स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ साथ लड़कियों ने भी भाग लिया है..सभी एक से बढकर एक छत्तीसगढ़ी पहनावा मे रँगे हुए थे सभी महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है...
महिला स्व सहायता समूह सदस्य- सीमा देवांगन, अमरीका यादव सीमा देवागन ,परमेश्वरी देवागन ,अंजू नेताम, त्रिवेणी पटेल ,चमेली कश्यप, पूजा साहू, अनीता गुप्ता, चंद्र सोनी, नर्मदा पटेल व समस्त स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे..बालिका..भावना यादव, मोनीका निर्मलकर,ज्योती देवांगन करीना नेताम, योगिता साहू व बेलरगांव के समस्त बालिकाओं के द्वारा.. बढ़ चढ़कर भाग लिया..
कृषि एवं ग्राम विकास समिति के तत्वाधान में नव दुर्गा, विजयादशमी एवं क्रीड़ा महोत्सव समिति बेलरगांव द्वारा गरबा नृत्य का यह पहला आयोजन है उन्होंने बताया कि गरबा नृत्य में सुआ के अलावा चौकडी, छकड़ी,पार्टनर घोड़ा,नवताली गरबा नृत्य के अलग अलग विधाओं के साथ बेहतर तालमेल व वेशभूषा के साथ नयनाभिराम नृत्य प्रस्तुत किया जा रहा है, जिससे बेलरगांववासी आनंदित हो रहै हैं..डेढ़ साल के कारोंना काल के बाद इस बार अंचल में दुर्गोत्सव की धूम रही बेलरगांव में जगह जगह पंडालों में माता की मूर्ति स्थापित की गई,एवम गरबा का आयोजन किया गया...बेलरगांव में भी इस महिला स्व सहायता समूह बेलरगांव की महिलाओं द्वारा गरबा का एक दिवसीय आयोजन किया गया..पहले दिन युवतियों एवम महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी थीम में गरबा नृत्य किया जिसमे महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं एवम युवतियों ने पारम्परिक छत्तीसगढ़ी परिधान में सुआ एवम करमा गीतों की धुन में गरबा किया...महिलाएं व युवतियां खास गुजराती पैटर्न पर लहंगा और चनिया-चोली ,एंटीक ज्वेलरी एवम बंजारा स्टाइल के गहनों एवम परिधानों में नृत्य किया...जिसमें अमली पारा की बालिकाओं ने दी शानदार प्रस्तुति ...जिसमें कृषि एवं ग्राम विकास समिति अध्यक्ष राशि भूषण भारती,उपाध्यक्ष मेघूराम नेतान, श्री गंवर लाल साहू,कोषाध्यक्ष खिरगान सिंह पवार,सचिव लोगायन्च देवांगन,सह- सचिव श्री नारद साहू..नव दुगा, विजयादशमी एवं क्रीड़ा महोत्सव समिति अध्यक्ष उमेश देवांगन,उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रजापति, कोमल सोरी कोषाध्यक्ष, गिरधारी लाल देवांगन सचिव मोहन सार्वा,सह-सचिव मौर्यध्वज सेन, धनराज धुव , मंच संचालक सुरेश देवांगन केशव साहू व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे