अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार... आरोपिया के कब्जे से महुआ शराब एवं नगदी रकम जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही...




अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले आरोपिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपिया के कब्जे से महुआ शराब एवं नगदी रकम जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपिया का नाम :- रैवारी गोयल एप्पल गोयल उम्र 60 वर्ष निवासी हाट कचोरा
जगदलपुर :
विवरण :- उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, इसी क्रम में दिनांक 22. 10.2023 को बोधघाट पुलिस को जरिए मुखबिर देसी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बिक्री करने की सूचना के आधार पर बोधघाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल हटकचोरा पहुंचकर तस्दीक किये जहां आरोपिया रैवारी गोयल पति अप्पल गोयल के कब्जे से कुल 14 लीटर देसी हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती 2800 रुपए एवं नगदी रकम 120 रुपए मिला जिसे मौके में ही गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए उक्त आरोपिया को गिरफ्तार किया गया, थाना बोधघाट में धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया रैवारी गोयल को न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय पेश किया गया
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी :-
1. निरीक्षक :- कविता धुर्वे, थाना प्रभारी बोधघाट
2. स. उ. नि.:- कांतो पानी
3. प्रधान आरक्षक :- नितेश मेश्राम, चोवा दास गेंदले
4. आरक्षक :- प्रकाश नायक, मोनिका नरेटी