पीजी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

पीजी कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा दिनांक 22.12.2021 को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता गणित विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बी.एन. सिन्हा ने की।

जगदलपुर। छात्रों को संबोधित करते हुए प्रो. सिन्हा ने भारतीय गणित की उत्कृष्ट विरासत एवं प्राचीन गणितज्ञों के योगदान को रेखांकित करते हुए इसकी आवश्यकता के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि गणित का मानवता के विकास में बड़ा महत्व है। इस महत्व के प्रति लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना ही राष्ट्रीय गणित दिवस का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में गणित के प्रति रूचि जागृत करते हुए उनकी प्राकृतिक जिज्ञासा को बढ़ाना और छात्रों के दिमाग से गणित का भय हटाते हुए गणित के उपयोग की आदत एवं कौशल का विकास करना भी इस दिवस को मनाने का एक उद्देश्य है। भारतीय गणितज्ञों के योगदान को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गणित के क्षेत्र में यदि भारत के योगदान की बात की जाए तो शून्य की अवधारण देने के साथ-साथ भारतीय गणितज्ञों ने गणित के विभिन्न क्षेत्रों जैसे त्रिकोणमिति, बीजगणित, अंकगणित और ऋणात्मक संख्याओं के अध्ययन में भी मौलिक योगदान दिया है। 

विभाग के प्राध्यापक एवं आयोजन प्रभारी प्रो. एफ.आर. साहू ने छात्रों को राष्ट्रीय गणित दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस के अवसर पर उनके गणित के क्षेत्र में असाधारण योगदान के रूप में मनाया जाता है। 

इस अवसर पर विभाग के छात्रों के मध्य भाषण, वाद-विवाद एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में श्री मुकेश मालाकार, श्री महेंद्र निषाद, प्रो.सीएल सिदार, प्रो.सीपी यादव, प्रो.दिनेश दिवाकर, प्रो. एच.आर. राहंगडाले, डॉ सनत साहू एवं डॉ. एम.एस. अंसारी उपस्थित रहे।