धमतरी जिले के कर्णेश्वर धाम में लगा कावरियों का मेला.....




धमतरी...जिले के महानदी के उद्दगम सिहावा की पावन धराधाम कर्णेश्वर महादेव की प्राँगण में श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कांवरियों का मेला लगा रहा।कोरोना काल के बाद पुनः प्रारंभ हुए कावर यात्रा में हजारों शिव भक्तों का कर्णेश्वर धाम में आगमन हो रहा है ।इस वर्ष श्रावणी बेला में कर्णेश्वर धाम में अच्छी रौनक है पूजन सामग्रियों का बाजार सजा हुआ है।सावन महीने के तीसरे सोमवार को उड़ीसा,बस्तर सहित अंचल के हजारों शिव भक्त कावरियों ने महानदी से जल लेकर बोल बम का नारा लगाते हुए अपने गंतव्य को रवाना हुए।