CG:भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में साजा SDM कार्यालय का किये घेराव..राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन

CG:भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में साजा SDM कार्यालय का किये घेराव..राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन
CG:भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में साजा SDM कार्यालय का किये घेराव..राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपे ज्ञापन

संजू जैन:7000885784
साजा:भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने साजा में किया जंगी प्रदर्शन ,एसडीएम कार्यालय का घेराव के साथ जमकर की नारेबाजी , भूपेश सरकार को याद दिलाया  घोषणा पत्र के वादे , पूछा कहां है बेरोजगारों को रोजगार और  2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता ।

 प्रदेश के भारतीय जनता युवा मोर्चा के आह्वान पर आज युवा मोर्चा बेमेतरा द्वारा जिले के साजा विधानसभा मुख्यालय में जंगी प्रदर्शन किया,  इस दौरान  कार्यक्रम में सभा को संबिधित करते हुए भाजपा नेताओं ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे और भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया साथ ही विधानसभा चुनाव ने किए   घोषणा पत्र के वादे को भी याद दिलाएं , जहां बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिलने के साथ ही बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता नही मिलने को लेकर कांग्रेस को घेरा , वही गोबर खरीदी और रोका छेका  को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने जमकर आरोप लगाए हैं ,

भाजपा नेताओं ने छत्तीसगढ़ कि प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस के भूपेश सरकार के साढे 3 साल पूरे हो गए हैं उसके बावजूद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया साथ ही बेरोजगारी भत्ता को लेकर भी सरकार कोई कदम नहीं उठा पाई है , सभा संबोधन के बाद युवा मोर्चा और कार्यकर्ताओं ने एसडीम कार्यालय गिराओ की ओर कूच किया जहां एसडीएम कार्यालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई वहीं भाजपा ने प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की  भाजपा नेताओं के द्वारा एसडीएम साजा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर चुनावी वादे पूरे करने को याद दिलाया है ।

लाभचंद बाफना.पूर्व संसदीय सचिव, जितेंद्र साहु सदस्य जिला पंचायत दुर्ग,नथमल कोठारी, मूलचंद शर्मा,परमेश्वर वर्मा जिलाध्यक्ष भाजयुमो बेमेतरा, निशा चौबे प्रदेश कन्या संयोजिका,जितेंद्र साहु ब्लाक अध्यक्ष भाजयुमो साजा,योगेश, सहित सैकडों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे