ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव के द्वारा चुन्नू लाल साहू का किया गया सम्मान...




नगरी...चुन्नीलाल साहू जो ग्रामीण स्तर पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर अपनी भूमिका व लोगों के प्रति लगाव जुड़ा रहता है और लोगो को एकजुटता का परिचय देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में अपने तन मन धन देकर कार्य करते हैं। इन्हीं सब भावनाओं को देखते हुए भारतीय संविधान दिवस के पूर्व संध्या पर प्रादेशिक सम्यक प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया था....जिसको देखते हुए ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा साहू सदन बेलरगांव में श्री चुन्नू लाल साहू का सम्मान किया गया। जिसमें तहसील साहू समाज के महासचिव सुभाष चंद्र साहू तहसील अंकेक्षक टिकेश्वर साहू ग्रामीण साहू समाज बेलरगाँव अध्यक्ष लिलंबर साहू उपाध्यक्ष सनातन साहू संरक्षक चमरू राम साहू गेंन्दलाल साहू, मोहन साहू ग्रामीण सचिव प्रदीप साहू व्यापारी प्रकोष्ठ नारद साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ गोपाल साहू व्यापारी प्रकोष्ठ तोरण लाल साहू पर क्षेत्रीय सदस्य आदेश्वर एयरटेल साहू वेंकटेश्वर साहू धीरपाल साहू लोमस साहू बंसी लाल साहू राजकुमार साहू नोहर साहू जय किशन साहू एवं समस्त पदाधिकारीगण व सभी स्वजाती बंधु उपस्थित थे।