धमतरी में मनाया गया भव्य कृष्णा जन्माष्टमी... पूरा शहर कृष्ण भक्ति में गूंज उठा... कोविड गाइड़ लाइन का पालन कर धमतरी भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन हुआ...




छत्तीसगढ़ धमतरी....
में वैसे तो हर जिले में श्री कृष्ण जन्म महोत्सव को बड़े धूमधाम से बाजे गाजे और डीजे के साथ कृष्ण भगवान को खुश करने दही हांडी लुट का आयोजन किया जाता है ,लेकिन विगत 5 सालों से श्री राम हिंदू संगठन धमतरी प्रदेश वासियों के लिए भव्य दहीहांडी महोत्सव का आयोजन करता है, जिसमें प्रदेश के सभी जिले के अखाड़े दही हांडी फोड़ने के लिए अपना दमखम लगा कर दहीहांडी महोत्सव के प्रतियोगिता को सफल बनाते हैं...
इसी प्रकार श्री राम हिंदू संगठन धमतरी के तत्वधान में दहीहांडी महोत्सव 2021 का कार्यक्रम धमतरी शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में 30 अगस्त को दिन सोमवार को दही हांडी महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें डीजे लाइट और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बना रहा ,इस महोत्सव में जिले के आसपास के गांवों और क्षेत्रों के लोगों भी कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे आयोजक समिति के व्दारा कोविड से बचाव के लिए समय समय पर सैनेटाइजर का छिड़काव कर माक्स वितरण किया जा रहा था लाउड स्पीकर के व्दारा वैक्सीनेशन के लिए भी लोगों को प्रोत्साहित किया गया, दहीहांडी महोत्सव में एकल मटका फोड़ के लिए एक लोहे का पोल खंबे पर ग्रीस लगाकर ऊपर ऊंचाई पर मटका रखा गया था, जिसको फोड़ने के लिए श्री राम हिंदू संगठन ने 5000 का नगद पुरस्कार रखा गया था लेकिन बड़ी मशक्कत से गोविंदा मटका तक चढ़ाई कर बनियापारा निवासी ददू फुटान के द्वारा फोड़ा गया..
जिसके लिए मटका फोड़ने वाले को 5000 की जगह 15000 रुपये एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,वही ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर क्रेन के ऊपर लटकाई गई गोविंदा मटकी को फोड़ने के लिए 11000 नगद राशि एवं प्रतीक चिन्ह भी रखा गया था जिसको 30 फीट ऊंचाई पर क्रेन के ऊपर गोविंदा मटका लटकाया गया था जिसे रायपुर के जय मां शीतला टिकरापारा के ग्रुप में इस दहीहांडी महोत्सव में विजेता बनी इसी प्रकार दहीहांडी महोत्सव को श्री राम हिंदू संगठन के समस्त पदाधिकारी और सदस्य एवं जिले वासी उपस्थित रहे , श्री राम हिंदू संगठन ने जिले वासी एवं जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन एम्बुलेंस को धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही प्रतियोगिता में भाग लिए समस्त प्रतिभागियों का सम्मान कर रात्रि 1 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया