वाड्रफनगर एसडीएम शशि चौधरी ने की मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा




बलरामपुर : छ०ग० शासन की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा आज दिनांक 05.06.2023 को अनुविभागीय अधिकारी (रा) वाड्रफनगर शशि कुमार चौधरी के द्वारा किया गया। जिसके तहत अनुभाग वाड्रफनगर अन्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों एवं सुपरवाईजरों की समीक्षा बैठक लिया गया। जिसमें मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत सभी परियोजना के 999 मध्यम एवं गंभीर कुपोषित बच्चों को अगले माह तक 50 प्रतिशत करना है। बाल संदर्भ योजना के तहत दवाओं की खरीदी धनवन्तरी मेडिकल स्टोर से क्रय करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं द्वितिय संतान बालिका योजना का पोर्टल में ऑनलाईन एण्ट्री कराना है। सुकन्या समृद्धि योजना एवं नोनी सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करना है तथा पूरक पोषण आहार से शत प्रतिशत हितग्राहियों को लाभान्वित कराने हेतु निर्देश दिया गया है।