CRPF की 62 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत , नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा है लाभ

CRPF की 62 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत   , नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा है लाभ
CRPF की 62 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत , नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा है लाभ

 बलरामपुर  - बलरामपुर और झारखंड के सरहदी क्षेत्र में बसे नक्सल प्रभावित गांवों में ग्रामीणों के मन से नक्सलियों का खौफ दूर करने के साथ साथ आम जनता और सुरक्षा बलों के बीच सौहार्द स्थापित करने के उद्देश्य से CRPF की 62 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है ,जिसका लाभ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को मिल रहा है ।

वीओ 01 जिले में सामरी थाना क्षेत्र के बन्दरचुआ गांव में स्थित CRPF कैम्प में क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को उनकी जरूरत के हिसाब से जरूरी सामग्री का वितरण किया गया है ,जिसकी जानकारी देते हुए CRPF 62 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार ने जी नया भारत से बात करते हुए बताया है कि , छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमावर्ती गांव चुन चुना पुनदांग, बन्दरचुआ, चरहु जो कि नक्सलियों का गढ़ माना जाता था ,लेकिन यहाँ पर बीते कुछ समय से CRPF की पहल से ग्रामीणों के बीच एक अच्छा संबंध स्थापित कर उनके मन से नक्सलियों का भय दूर करने में कामयाबी मिल रही है,और इसी के तहत इन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण समय समय पर किया जाता है ,ताकि क्षेत्र की जनता से संवाद स्थापित कर उनको सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा सके और ग्रामीणों के मन से नक्सलियों का भय दूर करने में CRPF लगातार प्रयास कर रही है ,,जिसके तहत बन्दरचुआ गांव में स्थित CRPF कैम्प में ग्रामीणों को कंबल,सोलर लैम्प, वाटर स्टोरेज टैंक,बच्चों को खेलकूद की सामग्री के अलावा पढ़ाई के लिए पुस्तकों का भी वितरण किया गया ।

इसके अलावा कैंप में आने वाले सभी ग्रामीणों को CRPF ने भोजन भी करवाया ,जिसके बाद CRPF की इस पहल से ग्रामीण काफी खुश भी नजर आए ,,वही कमांडेंट ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम आगे भी CRPF की तरफ से जारी रहेगा ताकि जनता के बीच एक अच्छा संबंध स्थापित हो सके ,ताकि आने वाले समय मे क्षेत्र को नक्सल समस्या को समाप्त कर सके ।