कोंटा नगरीय निकाय चुनाव मे बीजेपी को मिली बड़ी हार.15 वार्डो मे 14 वार्डो मे कोंग्रसे ने जीत दर्ज कर लहराया कोंग्रस का परचम

कोंटा नगरीय निकाय चुनाव मे बीजेपी को मिली बड़ी हार.15 वार्डो मे 14 वार्डो मे कोंग्रसे ने जीत दर्ज कर लहराया कोंग्रस का परचम

सुकमा - जिले मे कोंटा नगरीय निकाय का चुनाव बीते 20 दिसम्बर को शांति पूर्ण तरीके संपन्न हुआ। आज कोंटा मे हुए नगर पंचायत कोन्टा के सभी 15 वार्डों के आम निर्वाचन के लिए आज सुबह 9 बजे से मतगणना प्रारंभ हुई।

 

मतगणना शुरु करने से पहले मतगड़ना स्थल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोन्टा में प्रेक्षक सुरेश प्रसाद पैकरा, रिटर्निग ऑफिसर बनसिंह नेताम, अभ्यर्थियों, उनके गणना सहायकों कीे उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। हर वार्ड की गणना के लिए पृथक टेबल लगायी गयी। इस तरह कुल 15 टेबल लगायी गयी।

 

 15 वार्डों में से 14 पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की वही 1 सीट पर भाजपा सिमटकर रह गई।नगर पंचायत कोंटा आम निर्वाचन में कुल 15 वार्डों के लिए 32 प्रत्याशियों ने पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा। जिसमे वार्ड क्रमांक 1 में राधिका कट्टम(कांग्रेस) 42 मत तथा वेंकटेश कट्टम(भाजपा) 36 मत, वार्ड क्रमांक 2 में पुल्ली अलवानी(कांग्रेस)50 मत तथा अनिल वेट्टी(भाजपा) 30 मत, वार्ड क्रमांक 3 में लछिन्दर(भाजपा) 28 मत, सुरज सेमल(कांग्रेस) 76 मत, वार्ड क्रमांक 4 में जी.नागमणी(भाजपा)168 मत, समसुनिशा शेख(कांग्रेस) 184 मत, वार्ड क्रमांक 5 में बुधरी(कांग्रेस)71 मत, रामूलम्मा(भाजपा) 92 मत, वार्ड क्रमांक 6 में अंबाटी देवी(कांग्रेस) 232 मत, नीली सतीश(भाजपा) 55 मत, वार्ड क्रमांक 7 में मंजुला चतुर्वेदी(भाजपा) 101, बी.प्रियंका (कांग्रेस) 126 मत, वार्ड क्रमांक 8 में पी.दीपक कुमार(भाजपा) 70 मत, पी.रामबाबू पेद्दी(सीपीआई) 14 मत, सुरेश कुमार(कांग्रेस) 171 मत, वार्ड क्रमांक 9 में अन्नु(भाजपा) 43 मत , सेमल कुमारी(कांग्रेस) 58 मत, वार्ड क्रमांक 10 में अशोक नाग(भाजपा) 49 मत, सेमल दीपक(सीपीआई) 3 मत, व्ही.विक्रम(कांग्रेस) 166 मत, वार्ड क्रमांक 11 में जी.साईं रेड्डी(भाजपा) 167, के सत्ती (कांग्रेस) 200 मत, वार्ड क्रमांक 12 में बाबूराव मड़कम(भाजपा) 51 मत, मौसम जया(कांग्रेस) 106 मत, वार्ड क्रमांक 13 में जाकिर हुसैन(कांग्रेस) 149 मत, पी. विजय(भाजपा) 105 मत, वार्ड क्रमांक 14 में गोलू पुल्ली(भाजपा) 98 मत, बी रामू(कांग्रेस) 101 मत और वार्ड क्रमांक 15 में अंजु गुप्ता(कांग्रेस) 129 मत, जैतुननिशा खान(भाजपा) 85 मत प्राप्त किए। इस प्रकार कुल 14 वार्डों में कंग्रेस प्रत्याशियों तथा 1 वार्ड में भाजपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

 

 भाजपा जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम ने कहा कि मंत्री कवासी लखमा एवं हरीश कवासी द्वारा सत्ता का दुरुपयोग करते हुए मतदाताओं को डराने धमकाने , धन का लोभ देने का पूरा प्रयास किया जिसका यह नतीजा है । आने वाले विधानसभा में जनता इनके गुंडागर्दी का जवाब देगी । वहीं भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पूरी तरह से समर्पित होकर एकजुट होकर कार्य किया । जिसका फल आज नही तो आने वाले चुनाव में जरूर मिलेगा । 

 

जाकिर हुसैन कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा विकास की हुइ जीत कांग्रेस के लिए आज बहुत बड़ा दिन है । कोन्टा की जनता ने विकास को चुना है । इस विकास का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , मंत्री कवासी लखमा एवं हरीश कवासी को जाता है ।