पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार को मातृ शक्ति महिला स्वसहायता समूह टाटीबंध एवं शिव हनुमान मंदिर समिति महंत तालाब,कोटा को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा साड़ी एवं जसगान हेतु वाद्य यंत्र किया गया भेंट.....

पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार को मातृ शक्ति महिला स्वसहायता समूह टाटीबंध एवं शिव हनुमान मंदिर समिति महंत तालाब,कोटा को क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के द्वारा साड़ी एवं जसगान हेतु वाद्य यंत्र किया गया भेंट.....

09 अगस्त,सोमवार/रायपुर    संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा पवित्र सावन माह के तृतीय सोमवार को विधानसभा के झंडा चौक,टाटीबंध बस्ती के मातृशक्ति महिला स्वसहायता समूह को साड़ी एवं शिव हनुमान मंदिर समिति महंत तालाब,कोटा को जसगान हेतु वाद्य यंत्र भेंट किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विधायक महोदय के समक्ष वाद्य यंत्र की मांग रखी गई थी जिस पर विधायक विकास उपाध्याय के निर्देशानुसार वाद्य यंत्र भेंट किया गया। विधायक विकास उपाध्याय के अनुपस्थिति में प्रतिनिधियों के माध्यम से मातृशक्ति महिला स्वसहायता समूह के चमेली पटेल,सुनीता श्याम कुंवर,राधा यादव,देवकी यादव,सरोज साहू,सोहद्रा ध्रुव को साड़ी तथा शिव हनुमान मंदिर समिति,महंत तालाब कोटा लक्ष्मी भट्ट,शिवकुमारी साहू,रामेश्वरी वर्मा,मेलन साहू,यशोदा निषाद को वाद्य यंत्र भेंट किया गया।