CG बेमेतरा :बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान...विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने हाथों से तीन दिव्यांगो को दिये..दिव्यांग भाईयों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किये

CG बेमेतरा :बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान...विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने हाथों से तीन दिव्यांगो को दिये..दिव्यांग भाईयों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किये
CG बेमेतरा :बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे पर छाई मुस्कान...विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने हाथों से तीन दिव्यांगो को दिये..दिव्यांग भाईयों ने विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किये

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र विधायक आशीष छाबड़ा अपने विधायक कार्यालय में तीन दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्रायसिकल वितरण किये 

बता दे की समाज कल्याण विभाग द्वारा बैटरी चलित ट्रायसिकल वितरण किया गया होमलाल साहु लावातरा, गोपाल प्रसाद कुसमी बेरला,दिलहरण निषाद हथमुडी इन तीनों दिव्यांगो को  बैटरी चलित ट्रायसिकल का वितरण विधायक द्वारा विधायक कार्यालय मे किया गया। बैटरी चलित ट्रायसिकल मिलने से अब तीनों  बिना किसी बाधा के आवागमन कर सकेंगे