एक वृक्ष एक जीवन के बराबर: संत जोगेश्वर दास




भीलवाड़ा। शहर के लव गार्डन रोड, श्री दीनबंधु सेवा समिति के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित पौधारोपण का कार्य समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा वसंत साहित्य में किया गया। अखिल भारतीय सर्वधर्म महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल छाजेड़ द्वारा प्रत्येक पदाधिकारी एवं अन्य व्यक्तियों को जागरूक कर पाँच वृक्ष लगाने का एवं वृक्ष संरक्षण की शपथ दिलाई,जिसमें परम पूज्य आश्रम के महंत मोहन शरण जी महाराज, संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी जी महाराज एवं श्री जागेश्वर दास जी महाराज, समाजसेवी अनिल छाजेड़, पार्षद ओम साईं राम, गौरी शंकर शास्त्री, प्रदीप चौधरी, सुशील बाहेती, अजय सोनी ,दिव्यांशु दाधीच, पंडित सत्यनारायण, पंडित विकास शास्त्री, पंडित देवराज, मुकेश व्यास, लोकेश तिवारी, रोहित व्यास, मोहित आदि समिति के पदाधिकारियों ने पौधारोपण में विशेष रुप से पारिजात का वृक्ष( इस पौधे का महत्व माता कुंती की याद में पांडवों ने सबसे पहले स्वर्ग से लाकर) मंत्रोचार के साथ लगाया गया। संस्थान द्वारा जड़ी बूटियों के पौधे एवं छायादार पौधे बसंत ऋतु तक वितरित किए जाते रहेंगे।