CG:अंधेर नगरी चौपट राजा यह है साजा :अजय चंद्राकर....बीजेपीदिखे आक्रामक मोड पे ,कृषि मंत्री के क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के ऊपर जमकर बरसे चंद्राकर, लगाए कई बड़े आरोप

CG:अंधेर नगरी चौपट राजा यह है साजा :अजय चंद्राकर....बीजेपीदिखे आक्रामक मोड पे ,कृषि मंत्री के क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के ऊपर जमकर बरसे चंद्राकर, लगाए कई बड़े आरोप
CG:अंधेर नगरी चौपट राजा यह है साजा :अजय चंद्राकर....बीजेपीदिखे आक्रामक मोड पे ,कृषि मंत्री के क्षेत्र में पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर, रामविचार नेताम, पूर्व विधायक लाभचंद बाफना, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के ऊपर जमकर बरसे चंद्राकर, लगाए कई बड़े आरोप

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा:भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवास योजना व मोर आवास मोर अधिकार के तहत प्रदेश के कद्दावर नेता एवं कुरूद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अजय चंद्राकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस व आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार गांव गांव में सफलतम स्वर्णिम 4 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव मना रही है लेकिन ये 4 साल छत्तीसगढ़ के लिए दुख, शर्म व अवसाद का साल है क्योंकि गरीबों से घृणा करने वाली सरकार छत्तीसगढ़ में बैठी है गरीबों को प्रधानमंत्री आवास नहीं दिया जा रहा है, नल जल मिशन में काम बंद है, जो आयुष्मान कार्ड है उसकी सेवाएं बंद है, उजाला योजना नहीं चल रही है, जन-धन योजना की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है, किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण  करने के बजाय उसकी सब्सिडी चुराई जा रही है जो कांग्रेसी झूठ के घोड़े में सवार होकर सत्ता में आई है उस घोषणा पत्र को  पूरी तरह लागू करने में नाकाम रही है. शराबबंदी नहीं है, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के नाम से लूट मची है, योजनाओं की मॉनिटरिंग नहीं है, किसी भी किसान का पूरा कर्जा माफ नहीं हुआ है स्व सहायता समूह का कर्जा माफ नहीं हुआ है कांग्रेस  भ्रष्टाचार, रेती चोरी, अवैध वसूली, भ्रष्टाचार के आरोप में  आईएएस अधिकारी जेल में जा रहे हैं और सरकारी जमीन कब्जे हो रहे हैं उसकी खुशी मना रहे हैं. नशा छत्तीसगढ़ में हर तरह से आ रहा है. अपराध छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा है सरकार से संरक्षित महादेव ऐप चल रहा है. छत्तीसगढ़ के आदमी को भाग्य के भरोसे छोड़ दिया गया है. मैं तो श्री रविन्द्र चौबे को साफ़ छवि और ईमानदार समझता था लेकिन यहाँ आकर पता चला कि कृषि मंत्री का आतंक चल रहा है भाजपा के लोगों पर धारा 151, 107, 16 लगा कर अंदर कर रहे हैं. दलबदल करवा रहे हैं जनप्रतिनिधियों को धमकाकर खरीद रहे हैं मंत्री चौबे जी के  द्वारा लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. आरक्षण के नाम पर गंदी राजनीति की जा रही है और हम लोगों से कहा जाता है कि हम लोग आरक्षण विरोधी हैं. राजनीति करने के लिए आप बिना अध्ययन के आरक्षण बिल और लाए वही बात हो रही है और आप संवैधानिक संस्था के ऊपर आरोप लगा रहे हैं. यह सरकार पूरी तरह से असफल सरकार है. एक लाख तैतीस हजार करोड़  का कर्जा ले रखा है. जो भी निर्माण कार्य व ड्रीप, स्प्रींकलर सप्लाई का काम चल रहा है वह सिर्फ दलालों के माध्यम से चल रहा है. मंत्री जी ने सिर्फ साजा रेस्ट हाउस में एक करोड़ का रेनोवेशन कराया है. साजा विधानसभा में नाली सिर्फ खोदी जा रही है और बनाई जा रही है. ट्रैक्टर के दलाल सक्रिय है खाद बीज और नकली दवाई बेचने वाले दलाल सक्रिय हैं खाद अधिक कीमतों में बेची जा रही हैं. साजा विधानसभा और पूरा प्रदेश माफिया और दलालों के कब्जे में है. आरक्षण नहीं होने के कारण पूरे नौजवानों की भर्ती बंद है आज हम इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आवाहन करते हैं कि इस सरकार को एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है. थोड़े दिन की बात है छत्तीसगढ़ की जनता बेचैन है एक-एक दिन का समय छत्तीसगढ़ की जनता गिन रही है छत्तीसगढ़ की जनता इस सरकार को निश्चित रूप से विदाई देगी साथ यूं कहें तो अंधेर नगरी चौपट राजा यह कहावत साजा में सिद्ध हो रही है.

वहीं मंच को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा चौबे परिवार में उपापोह की स्थिति है है कि पिता चुनाव लड़े या पुत्र लेकिन भाजपा में चुनाव कमल का फूल चुनाव लड़ेगा, श्री जोशी ने हुंकार भरते हुए कहा कि चौबे जी आप थाना अपने घर से चलाते हो आपको जितना धारा 151 लगाना है लगा लो आप की जेल छोटी पड़ जाएगी लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता कम नहीं पड़ेंगे.

वहीं मंच को क्षेत्र के पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता अजय चंद्राकर जी को देखने के लिए लालायित है साजा क्षेत्र में दो घोषणापत्र लागू हुए थे एक कांग्रेसी पार्टी का और दूसरे महाराज जी का महाराज जी आपने कहा था कि सभी बैंक के सभी कर्ज माफ होंगे लेकिन किसी का एक करोड़ का कर्जा है और किसी का दो करोड़ का किसान उसलापुर में, कोई जाता घर्रा में, कोई परसबोड में कोई खपरी में इकट्ठा हो रहे हैं वह इंतजार में बैठे हैं कि कब बैंक की चिठ्ठी आएगी और बैंक से हमारा कर्जा माफ होगा. श्री बाफना ने कहा कि 26 जनवरी 2024 के पहले प्रधानमंत्री आवास दिलाना हमारा काम है. कांग्रेस पार्टी ने 13 विधायक खरीदे थे अब पार्षद, पंच, सरपंच खरीदने में लगे हैं लेकिन आप उनको पचा नहीं पा रहे हैं डरा धमकाकर जो कार्य कर रहे हैं यह अच्छी बात नहीं है मैंने कभी व्यक्तिगत आक्षेप नहीं लगाया लेकिन आप व्यक्तिगत आक्षेप लगाने में भी कभी पीछे नहीं रहे.

वहीं राज्यसभा के सांसद एवं पूर्व गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम ने कहा कि पुलिस थाना मंत्री जी के घर से चल रहा है वह जिस पर चाहे धारा लगवा रहे है लेकिन प्रशासन में बैठे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जान लेना चाहिए कि जिस दिन भाजपा की सरकार आएगी तो जो अधिकारी कर्मचारी गलत कार्य कर रहे हैं उन्हें जेल में जरूर चक्की पीसना होगा.

वहीं मंच को संबोधित करते हुए भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है सभी विकास कार्य बंद हो चुके हैं डॉक्टर रमन सिंह सरकार के समय के सभी हितग्राही मूलक योजनाओं को बंद कर दिया गया है. आज छत्तीसगढ़ की जनता कह रही है कि वक्त है बदलाव का भूपेश बघेल की सरकार सभी को ठगने का कार्य कर रही है. नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं को रोकने का कार्य कर रही है पूरे भारत में योजना चल रही है लेकिन आपके क्षेत्र में और छत्तीसगढ़ में योजनाओं को रोकने का कार्य किया जा रहा है.
उपरोक्त कार्यक्रम में विक्रांत सिंह,पुरेंदर मिश्रा, जीतेन्द्र वर्मा, नरेन्द्र वर्मा, ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकार, विनोद शर्मा, संध्या परगनिया, हरिशंकर टावरी,धरमचंद जैन, परमेश्वर वर्मा,निशा चौबे,जितेन्द्र साहू सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्र वासी उपस्थित थे.