गांव स्वच्छता व नशा उन्मूलन तथा महिलाओं की सम्मान सुरक्षा के लिए महिला कमांडो है मुस्तैद-शबीना खान  जिला अध्यक्ष महिला कमांडो 

गांव स्वच्छता व नशा उन्मूलन तथा महिलाओं की सम्मान सुरक्षा के लिए महिला कमांडो है मुस्तैद-शबीना खान  जिला अध्यक्ष महिला कमांडो 

 

संजू जैन
बेमेतरा(नवागढ़):गांवों को नशा मूक्त एवं स्वच्छ और सुंदर बनाने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने महिला कमांडो की अहम भूमिका रही आज भी समाज को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा निर्माण कर गांव-गांव में एक मुहिम चलाकर गांव के असमाजिक तत्वों की छुट्टी कर दी लोग सिटी की आवाज सुनकर रफु चक्कर हो जाते थे जिनका जिता जागता स्वरूप आज भी गांवों में आप हम सभी को देखने में मिल जायेगा। गांव के दर्जनों महिलाएं एक मुहिम चलाकर गांव के सुधार तथा स्कुली बच्चों को महिलाओं को रास्ते में छेड़छाड़ तो दूर आज की स्थिति में बुरी नजर से आंख उठाकर भी नहीं देख सकते उनका पुरा श्रेय प्रदेश की महिला कमांडो की मेहनत और लगन की नतिजन है। महिलाओं को आर्थिक सुधार तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए पैरा आर्ट एंड विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्य कराने के लिए एक छोटी सी उम्मीद जगाने के लिए 

बेमेतरा जिले के नवागढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत के ग्राम पंचायत नारायणपुर में एक जागरूकता मीटिंग रखा गया जिसके मुख्य अतिथि के रूप में शबीना खान जिला अध्यक्ष महिला कमांडो बेमेतरा, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय देशलहरे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत, एवं रीना राजपुत पैरा आर्ट के प्रशिक्षिका तथा बिसौहा साहू सरपंच ग्राम पंचायत नारायणपुर, 

के अलावा गांव के महिला कमांडो की 30 से 35 महिलाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आये अतिथियों के भव्य स्वागत सम्मान किया गया कार्यक्रम में शामिल होने वाले महिला कमांडो में उत्तरा साहू सविता साहू  सावित्री प्रेमी लता अश्वनी चलकर आरती बंजारे मालती साहू पुष्पा कमला सीजन साहू मीराबाई राजमती अरूणिका मानिकपुरी अनीता गोदावरी साहू शकुन आदि शामिल थे

*फलदार पौधा रोपण कर जगाई हरियाली*

देश भर में वैश्विक महामारी कोरोना-19 के संक्रमण में लोगों को आक्सीजन की काफी किल्लत रही लोगों को स्वच्छ वातावरण और वायु की कमी को पुर्ति करने एक जागरूकता के लिए नारायणपुर महिला कमांडो की सदस्यों के तीन दर्जन भर महिलाओं की टोली पंचायत भवन एवं सेवा सहकारी समिति के प्रांगण में फलदार एवं छायादार पौधे लगाकर गांव को आक्सीजोन बनाने के लिए एक प्रयास किया जिसमें सैकड़ों पौधे लगाकर हरियाली की खुशियां बढ़ाने का प्रयास किया ।

*हाथ में डंडा और टार्च लेकर हमेशा तैयार*

महिला कमांडो की एक पहचान सिर पर टोपी शाम होते ही हाथ में डंडा और टार्च लेकर गांव की भ्रमण करते सिटी की आवाज लगाते हुए जब चलते हैं तो शराबी जुवाडी और असमाजिक कार्य करने वाले की काली करतुतो पर अंकुश लगाने का पुरा श्रेय महिला कमांडो की जागरूक महिलाओं की देन है आज पुरा प्रदेश के छोटे-छोटे कस्बे में महिला कमांडो की डंका बजता है।

*डरो नहीं लडो अपने सम्मान के लिए*

शबीना खान ने कहा की हमें डरना नहीं बल्कि अपने हक और अधिकार शोषण, के विरुद्ध हम सब को मिलकर संघर्ष करना है तथा नारी शक्ति का एक मिशाल कायम करना चाहिए नहीं तो घर के चार दिवारी में घुंघट के पिछे अपनी शक्ति ना छुपाऐ।

*कोरोना टीका लगवाकर तीसरी लहर के लिए रहे तैयार*

देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण से ऐसा कोई गांव अछुता नहीं रहा कईयो का परिवार बिछड़ गया किंतु सरकार देश की जनता की सेवा तथा स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कोविड का टीका लगवाने की अपील तो कर रहे हैं मगर कुछ भ्रांतियों के चलते गांव के लोगों में टीका को लेकर काफी गलत फहमी रही किंतु ऐसा नहीं है टीका एक दम सुरक्षित है सरकार लाखों रूपए लगाकर देश की जनता की स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया घबराए नहीं आगे आकर टीका लगवाएं तथा गांव के लोगों को जागरूक करें।

*निश्वार्थ भाव से कार्य करने किए प्रेरित*

महिला कमांडो गांव में निरंतर नशा उन्मूलन एवं सामाजिक सुधार, सुरक्षा तथा स्वास्थ्य व गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए निस्वार्थ भाव से गांव में सुधार कार्य किया।