अंतरराष्ट्रीय विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन




भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस विभाग द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विभाग के छात्रों तथा शिक्षकों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिससे विद्यार्थियों और हमारे आसपास रहने वालों में पर्यावरण के संरक्षण और दोहन के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जा सके l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर करुणेश सक्सेना, प्रेसिडेंट संगम यूनिवर्सिटी द्वारा किया गया l उन्होंने अपने उद्बोधन में विशेष रुप से आज की युवा पीढ़ी को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहते हुए अपनी दिनचर्या में परिवर्तन करने, पौधारोपण करने और प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन पर विशेष जोर दिया तथा कहा कि पर्यावरण के विनाश से धरती पर जीवन का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा l एस क्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रोफेसर डॉक्टर राजीव मेहता ने ओजोन लेयर के शरण में जिम्मेदार क्लोरोफ्लोरोकार्बन, मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड इत्यादि गैसों के निष्कासन के प्रति जिम्मेदार संसाधनों के उपयोग को कम करने पर जोर दिया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डीएस भट्टी तथा श्री पंकज दीयानी, ए इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने पर्यावरण संरक्षण तथा प्लांटेशन पर जोर देते हुए छात्रों को संबोधित किया और कहा कि हमें जीवन में कम से कम पांच प्लांट लगाना आवश्यक है, साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमें बर्थडे पार्टी या मैरिज पार्टी में गिफ्ट के तौर पर एक प्लांट भेंट करना चाहिए, जिससे पर्यावरण में हो रहे वृक्षों के दोहन को रोका जा सकेगा l बीएससी फाइनल ईयर के छात्र वैभव रजक ने इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सुंदर कविता का प्रस्तुतीकरण किया l इसी संदर्भ में बीएससी के छात्र अरमान तथा मुस्कान खान द्वारा पर्यावरण संरक्षण और ओजोन लेयर संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए l इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विभाग द्वारा आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा क्विज प्रतियोगिता रहे पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के आयोजक डॉक्टर गुणमाला ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीएससी फाइनल ईयर के वैभव रजक तथा द्वितीय स्थान पर विशाल सेन, कशिश टेलर एवं एकता चौधरी रहे तथा क्विज प्रतियोगिता के आयोजक श्री पंकज सेन ने बताया की प्रथम स्थान डिप्लोमा हेल्थ असिस्टेंट के राजेश कुमार तथा बीएससी प्रथम वर्ष की नंदिनी चौधरी रहे तथा द्वितीय स्थान बीएससी फाइनल ईयर की मुस्कान खान रही l इस अवसर पर विभाग के डिप्टी डीन डॉ हरीश नागर ने अपनी कविता के माध्यम से छात्रों में ओजोन लेयर के संरक्षण के प्रति जागरूक रहते हुए कार्य करने पर जोर दिया। भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक श्री विक्रम सिंह भाटी ने अपने व्याख्यान में ऊर्जा के वैकल्पिक संसाधनों के उपयोग पर जोर दिया, जिससे पर्यावरण प्रदूषण काम होगा और ओजोन लेयर पर दबाव भी कम होगा l इस अवसर पर डॉक्टर प्रीती मेहता, डिप्टी डीन आइक्यूएसी, श्री अनुराग शर्मा, हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ सीमा काबरा, असिस्टेंट डीन, चारुल सोमानी, प्रमोद दाधीच, अनीता भाटी, डॉक्टर शादाब हुसैन, श्री किशोर सिंह चौहान,लक्ष्मी नारायण उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन विभाग के अरमान शेख तथा मुस्कान खान द्वारा किया गया।