चैंबर सरगुजा द्वारा स्मार्ट बाजार के संबंध में रखा आवश्यक बैठक जल्द करेंगे मुलाकात कलेक्टर से
Necessary meeting held by Chamber Surguja in relation to smart market will soon meet collector




सरगुजा - चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी जी महामंत्री श्री अजय भसीन जी कार्यकारी अध्यक्ष श्री राजेंद्र जग्गी जी के आदेशानुसार सुरगुजा जिला मैं भी स्मार्ट सिटी का विस्तार होना हैं जो की माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल द्वारा घोषणा किया गया हैं जिसके संबंध में सरगुज़ा अध्यक्ष श्री अजीत अग्रवाल के नेतृत्व में आज दिन शनिवार 11 तारीख को अलंकार ग्रीनस होटल मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमे अंबिकापुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विभिन्न विषयों में चर्चा किया गया..
1 - शौचालय एवं मूत्रालय निर्माण मेन मार्केट मैं
2 - गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था एवं पैड पार्किंग जिससे रोजगार भी उपलब्ध हो
3 - मैन मार्केट में पेयजल एवं वाटर कूलर की व्यवस्था
4 - शहर के नगर निगम के नालियों की साफ सफाई की व्यवस्था ताकि पानी का निकास व्यवस्थित हो सके साथ ही जाम नाली की भी सफाई एवं जिन नालियों को सफाई के नाम से खुला छोड़ दिया हैं उसका जल्द उपाय निकालना
5 - शहर में विभिन्न मार्ग मैं लाइट की व्यवस्था
6 - शहर मैं अनावश्यक होर्डिंग हटाना जिससे शहर की शोभा कम हो रही
7 - थाना चौक से लेबर की व्यवस्था अलग हो जिसके लिए स्थान देके व्यवस्था करे
8 - शहर में यातायात व्यवस्था का सुधार हो विभिन्न चौक चराहो पर जम की स्तिथि निर्मित हो रही जिसका उपाय वनवे हटवाने से हो सकता हैं और इसे व्यापारियों का आग्रह भी हैं।
9 - चैंबर भवन का निर्माण करना अतिआवश्यक हैं जिसके लिए भूमि का आबंटन किया जाए जिससे पूरे संभाग के व्यापारियों को लाभ मिल सके
10 - चौक चराहो पे जगह का नाम हेतु साइन बोर्ड लगवाना साथ ही स्टेट और नेशनल हाइवे पर स्वागत का साइन बोर्ड के साथ दूरी का बोर्ड लगवाए
11 - व्यापारी सुरक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाए जैसे नाइट पेट्रोलिंग सुरक्षा जानकारी शिविर इत्यादि का आयोजन करे
12 - लखनपुर मैं मैन चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा , साक्षरता मिनी स्टेडियम में शौचालय एवं चौक चौराहों में स्पीड लिमिट का साइन बोर्ड अति आवश्यक हैं।
चैंबर के जिला अध्यक्ष श्री अजीत अग्रवाल के अध्यक्षता में चैंबर के महामंत्री ने सभी व्यापारी बंधुओं से निवेदन किया हैं स्मार्ट बाजार बनाने में सहयोग से और अपने राय और विचार प्रस्तुत करे साथ ही कुछ समय में बड़ा व्यापारिक सम्मेलन आयोजित करने में भी विचार किया गया
इस बैठक में मुख्य रूप से
इस दौरान सुनील अग्रवाल अमित अग्रवाल अजीत अग्रवाल मुकेश अग्रवाल अभिषेक सिंह अमित तिवारी सौरभ अग्रवाल आदर्श बंसल एवम अन्य उपस्थित रहे..