CG:बेमेतरा जिले में आंगनबाड़ी के लिए भी छुट्टी की घोषणा करे सरकार:विद्या जैन जिलाध्यक्ष छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कल्याण संघ:देखिए पूरा खबर




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:बेमेतरा जिले में इन दिनों भीषण गर्मी पढ रही है और छोटे.छोटे बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र जा रहे है स्कुल का छुट्टी हो गया है लेकिन आंगनबाड़ी केंद्रों में नही जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओ सहित बच्चों को परेशानियों का सामना करना.पड़ रहा है अधिकत्तर आंगनबाड़ी केंद्रों में पंखा,कुलर का व्यवस्था नही है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने राज्य सरकार से मांग कर रहे है कि भीषण गर्मी को देखते हुए तत्काल आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए छुट्टी घोषित करे
बता दे की एक तरफ जहां बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों के लिये 24 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी है वहीं दूसरी तरफ राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र जहां 3 साल से 06 वर्ष उम्र के ज्यादातर गरीब परिवार के बच्चे ही आते हैं जिनमें कुछ के पास तो चप्पल तक नहीं होते , 11 बजे नंगे पाव ही तेज धूप में घर जाते हैं । इन नन्हें बच्चों की परवाह न तो महिला बाल विकास के आला अधिकारी कर रहे हैं और न राज्य सरकार कर रही है । पालकों के गुस्से का शिकार केंद्र में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को ही होना पड़ रहा है और बच्चे न आये तो अधिकारी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका को प्रताड़ति करते हैं अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए सती सेन रमा,सनत दुलोरिन,दिपिका,संतोषी , मीना शर्मा ,प्रणिता ओजस्वी ,गायत्री,प्रीतम रानी, अंनूसुईया जोगी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने कहा कि महज 6500 के मानदेय में सुबह 7.30 से दोपहर 2 बजे तक विभाग काम ले रहा है । वहीं बड़े - बड़े बैनर पोस्टर और सोशल मीडिया में महिला सशक्तिकरण का दावा हो रहा है । कोई महिला बाल विकास के आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका की वास्तविक स्थिति आकर देखे तब पता लगेगा कि सबसे ज्यादा शोषण महिलाओं का यही हो रहा है । उल्लेखनीय है कि जिले में सैकड़ो आंगनबाड़ी केंद्र है जहां भीषण गर्मी में सुबह 7:30 बजे से 11 बजे तक 3 साल के नन्हें मुन्हें बच्चों को बैठना पड़ता है और साथ ही बच्चों की छुट्टी हो जाने के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता - सहायिकाओं को 2 बजे तक तपती धूप में आंगनबाड़ी केंद्र में बैठ कर ड्यूटी देनी पड़ती है , ऊपर से कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जिनमें अभी तक बिजली पानी एवं शौचालय की स्थिति बदतर है । इतनी कठिनाइयों के बाद भी आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है
====
शासन प्रशासन आंगनबाडी केंद्रों के लिए छुट्टी की घोषणा करना चाहिए मानवता का परिचय देते हुऐ तत्काल आंगन बाडी केंद्रों को बंद करने घोषणा करना चाहिए,बड़े स्कूलों में छुट्टी की घोषणा करना और आंगन बाडी के बच्चो और कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार क्यों क्या हम लोग इंसान नही है
विद्या जैन जिलाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ बेमेतरा