महिलाओं को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा सहायता करवाने महिला कांग्रेस ने लांच किया टोल फ्री नंबर (1800- 203- 0589)

महिलाओं को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा सहायता करवाने महिला कांग्रेस ने लांच किया टोल फ्री नंबर (1800- 203- 0589)
महिलाओं को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी सुविधा सहायता करवाने महिला कांग्रेस ने लांच किया टोल फ्री नंबर (1800- 203- 0589)

 सुकमा:- महिलाओं को कानूनी और स्वास्थ्य संबंधी सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आज रायपुर में महिला कांग्रेस के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष निता डिसूजा के निर्देश अनुसार प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति फूलो देवी नेताम एवं सुनीता सहरावत के अध्यक्षता में स्त्री ऐप का नंबर लांच किया है इस कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव बबीता माड़वी भी सम्मिलित हुई। इस टोल फ्री नंबर (1800- 203- 0589) में फोन कर महिलाएं अपनी स्वास्थ्य संबंधी और कानूनी मदद ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में शामिल सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष निता डिसूजा ने साड़ी और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव बबीता माड़वी ने बताया कि इस हेल्पलाइन को स्त्री यानी सपोर्ट टीम फॉर रिलीफ इमर्जेंसी एंड एम्पावरमेंट नाम दिया गया है.महिला कांग्रेस की ओर से जारी किए गए इस हेल्पलाइन नंबर पर कोई भी महिला फोन कर कानूनी सहायता ले सकती है. साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर को डायल कर सकती हैं।