बेलरगांव के शीतलापारा में हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली और साथ ही महाभंडारा का आयोजन किया गया...




नगरी बेलरगाव - शनिवार को बेलरगाव में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है... भव्य शोभायात्रा निकाली और साथ ही मंदिरों में विशेष पूजन और हवन हुए...हनुमान जी की पूजा कर भक्तों ने विपदाओं से लड़ने और सभी संकट दूर करने की कामना की...बता दे की बेलरगांव में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया... जिसमें शीतला पारा की महिलाएं वह बच्चे कलश लेकर शोभायात्रा में भाग लिया... साथ ही रामायण का कभी कार्यक्रम किया गया....
भक्तों ने पवनसुत के जयकारे लगाए। इसके बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया....गांव के पुरोहित कोमन उपाध्याय ने कहा कि परम शक्तिमान और श्रेष्ठ बुद्धिमान हनुमान सदैव अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करते हैं। जो हनुमान जी की शरण में रहते हैं, उनके बड़े से बड़े संकट टल जाते है....साथ ही भगवान राम और हनुमान जी के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर शीतला पारा मोहल्ला समिति अध्यक्ष गिरधारी देवांगन उपाध्यक्ष फागू राम साहू कोषाध्यक्ष नरेंद्र साहू, कृपाराम राम साहू ,अशोक निषाद सुरेश कोर्राम, भंवर साहू, कृष्णा पटेल यशवंत पटेल गणपत यादव, गोकुल देवांगन,नारद साहू, तिरथ साहू, मोहन साहू,और इस अवसर पर बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं ने भी भाग लिया....युवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष सोमेश कश्यप, उपाध्यक्ष नरेंद्र साहू, सचिव टिकेश्वर यादव, सा सचिव साहिल ध्रुव, कोषाध्यक्ष विनोद ध्रुव, खुमान साहू, धर्मेंद्र साहू खेमचंद देवांगन प्रेम सागर साहू जयकिशन साहू पीयूष साहू खेमलाल साहू गोलू साहू सुमन यादव पूनम कश्यप,आदि मौजूद रहे।