धनियालूर मेला से पहले की गुड़ी में पूजा

धनियालूर मेला से पहले की गुड़ी में पूजा
धनियालूर मेला से पहले की गुड़ी में पूजा

धनियालूर मेला से पहले की गुड़ी में पूजा

जगदलपुर। धनियालूर मेला लगने से पहले पहुंचे विधायक रेखचंद जैन ने ग्राम की गुड़ी में पंहुचकर जलनी माता समेत अन्य देवी- देवताओं की पूजा की। उन्होने लोगों से जयकारा भी लगवाया।

इस दौरान जैन के साथ उप  सरपंच जागबो, लक्ष्मी नारायण, कोटवार  समल दास, मायाराम, सियाराम, तिलक पुजारी, वाग्मन पुजारी, हरिहर, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, विजय सिंह, तुषाल काले आदि मौजूद थे।