देशवाली युवा मंच ने जरूरतमंद लोगो को खाने के पैकेट किए वितरित

देशवाली युवा मंच ने जरूरतमंद लोगो को खाने के  पैकेट किए वितरित

भीलवाड़ा। देशवाली वैलफेयर ट्रस्ट एवं  देशवाली  युवा मंच ने देशवाली वैलफेयर ट्रस्ट भीलवाङा के  सदर  मोहम्मद  याकुब साहब  के निर्देशानुसार 100 पैकेट  खाने के तैयार कर सोलंकी  वाटिका मोहम्मदी कॉलोनी शास्त्रीनगर भीलवाड़ा में  जरूरत मंद लोगो को  वितरित किये। इस कार्यक्रम में  युवा मंच का सराहनीय  योगदान रहा कार्यक्रम में  देशवाली  वैलफेयर ट्रस्ट  के  संरक्षक बाबु खान बेहलिम' अब्दुल सतार अगवान  ट्रस्ट के  उपाध्यक्ष  मोहम्मद सलीम गोड़ 'निजामुद्दीन  बेहलिम कोषाध्यक्ष  अब्दुल  हलीम टाँक  युवा मंच  के अध्यक्ष मोइन जैड, मिडिया  प्रभारी मोहम्मद शाहिद,  आसाम अब्दुल वहीद, बेहलिम इकबाल, अगवान  अनवर,  मोहसिन अगवान,  जाकिर पडियार, इसराज मोहम्मद गोड़  आदि  मेम्बरान  कार्यक्रम में  उपस्थित थे।