आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष आयुष मोहंती ने किया कटाक्ष...




श्रीवास्तव आत्ममुग्ध मत होइए तीन थानों के प्रकरण देखिए छुट जाएंगे पसीने
आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष आयुष मोहंती ने किया कटाक्ष
जगदलपुर : शहर में अपराध बढ़ रहा है और भाजपा रुपी नीरों बंशी बजा रहें हैं। विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी जब वास्तविकता दिखा रहे हैं तो भाजयुमो जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव घड़ियाली आंसू बहा कर आत्ममुग्ध हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ की पुलिस विभाग की वेबसाइट में देखना चाहिए कि प्रतिमाह कितने अपराध हो रहें हैं। बस्तर जिले के प्रमुख तीन थानों के रिकार्ड पर गौर करें तो उन्हें भाजपा के विष्णु देव साय सरकार का सुशासन दिख जाएगा।
मोहंती ने कहा कि जिलाबदर खुलेआम चाकूबाजी कर रहें हैं तो दिन दहाड़े महिलाओं से छिना झपटी हो रही क्या यह सुशासन है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज हो या जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य जब सुशासन का आईना दिखा रहें तो उसको सुधारने की बजाय दोषारोपण कर रहें जबकि बीच चौराहें प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य भाजपाईयों को माफी मांगनी चाहिए।