Korba: खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की जाए सख्त कार्यवाही, कलेक्टर झा ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक में समय सीमा के भीतर ही प्रकरणों के निराकरण करने के दिए निर्देश, बच्चों को नशे की दुष्प्रवृत्ति से बचाने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई संपन्न
NayaBharat Korba News Bulletin Strict action should be taken on illegal mining transportation and storage of minerals




कोरबा। कलेक्टर संजीव झा ने एसडीएम और तहसील कार्यालयों में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए आज राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने तहसीलवार बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, अविवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, मसाहती सर्वेक्षण एवं मुआवजा वितरण आदि से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर प्रकरणों के तेजी से निराकरण के निर्देश दिए। बैठक में तहसील कार्यालयों के रीडर भी शामिल हुए। कलेक्टर ने ई-कोर्ट में दर्ज प्रकरणों की अद्यतन स्थिति जानने और प्रकरणों के लंबित होने के वास्तविक कारणों की जानकारी लेने सभा कक्ष में ही कम्प्युटर के माध्यम से रीडरो के आईडी से प्रकरणों का आॅनलाइन अवलोकन किया। उन्होंने लंबित प्रकरणों के कारणों की जानकारी रीडरो से लेकर लंबित के कारणों को ऑनलाइन दर्ज नहीं करने वाले रीडरों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए। कलेक्टर झा ने राजस्व न्यायालयीन प्रक्रिया संबंधी ज्ञान को परखने के लिए वाचको का टेस्ट भी लिया। टेस्ट में वैकल्पिक उत्तरों युक्त 50 प्रश्नों से समाहित प्रश्न पत्र दिए गए। प्रश्न पत्र में भू-राजस्व संहिता की विभिन्न धाराओं और राजस्व न्यायालयीन प्रक्रियाओं की सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे गए। कलेक्टर झा ने राजस्व अधिकारी-कर्मचारियों को कहा कि राजस्व न्यायालय की गरिमा को बनाये रखते हुए अनुशासन और गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। समय सीमा के भीतर ही प्रकरणों का निराकरण किया जाए। आदेश पारित होने के पश्चात् अभिलेख दुरूस्ती के काम को भी समय में संपादित करें। उन्होंने पटवारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में रीडरो की भी उपस्थिति सुनिश्चित करने और पटवारी प्रतिवेदन के लिए लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ बैठक में समीक्षा करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर द्वय विजेंद्र पाटले, प्रदीप साहू, संयुक्त कलेक्टर सेवा राम दीवान, एसडीएम पाली शिव बनर्जी, एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे, एसडीएम कटघोरा कौशल तेंदुलकर सहित सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं वाचकगण शामिल हुए।
कलेक्टर झा ने बैठक में कहा कि एक सप्ताह के भीतर ई-कोर्ट के प्रकरणों में अभिलेख दुरूस्ती के कार्य को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अविवादित नामांतरण, डायवर्जन एवं सीमांकन आदि के प्रकरण समय सीमा से बाहर नहीं होना चाहिए। उन्होंने आरआई और पटवारियों की अतिरिक्त टीम लगाकर सीमांकन के प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में मसाहती सर्वे, स्वामित्व योजना, नजूल भू-भाटक वसूली, नजूल भूमि आबंटन एवं भू-अर्जन के लंबित मुआवजा वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने मुआवजा वितरण के प्रकरणों के निराकरण के लिए एवं हितग्राहियों को मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित प्रतिवेदनों के कारण रूके हुए प्रकरणों में संबंधितों से प्रतिवेदन मंगवाकर तेजी से प्रकरण नस्तीबद्ध करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण की लगातार माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर की जाए सख्त कार्यवाही : कलेक्टर संजीव झा
कलेक्टर संजीव झा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभा कक्ष में खनिजों के अवैध उत्खनन-परिवहन की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन एवं भण्डारण पर की गई कार्यवाही की जानकारी ली। साथ ही टास्क फोर्स समिति के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसईसीएल खनन क्षेत्र में कोयला की चोरी की रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु एसईसीएल प्रबंधन को निर्देशित किया । साथ ही खनिज परिवहन में संलग्न वाहनों को तारपोलिन से ढंककर व्यवस्थित रूप से परिवहन करने हेतु निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने खनन क्षेत्र का मासिक प्रतिवेदन/कर निर्धारण समयावधि में करने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में संचालित निर्माण विभागों में फ्लाई एश ब्रिक्स का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए समस्त निर्माण विभाग को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर झा ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत का उत्खनन एवं व्यवसाय नियम 2023 के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों, नगरीय निकायों को खनिज रेत खदान आबंटित करने के लिए जांच प्रतिवेदन एवं सीमांकन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के भी निर्देश डीएफओ, तहसीलदार एवं सभी जनपद पंचायत को दिए। बैठक में सभी एसडीएम सहित वन विभाग, पर्यावरण विभाग, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
रामनारायण श्रीवास के सपनों को मिले पंख, ट्रेनिंग लेकर अब वह बढ़ेगा आगे
कोरबा जिले के एक छोटे से गांव के छात्र राम नारायण श्रीवास के सपनों को पंख मिल गया है और वह ऊंची उड़ान के लिए तैयार है। संवेदनशील मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर उसे बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिया गया है। जहां से प्रशिक्षण लेकर वह आगे बढ़ेगा।
जिले के विकासखंड पोड़ी उपरोडा के बस्तीपारा बनिया गांव में रहने वाले छात्र राम नारायण श्रीवास को एथलेटिक्स में विशेष रूचि है। उसके विद्यालय में खेलकूद हुआ था, तो उसने 800 मीटर दौड़ मे प्रथम और 1500 मीटर दौड़ मे दूसरा स्थान हासिल किया। लेकिन उचित प्रशिक्षण के अभाव में वह राज्य स्तरीय खेल में स्थान नहीं बना पाया। ग्राम पिपरिया में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणों से रूबरू होने पहुंचे तो रामनारायण को भी मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिला। उसने प्रशिक्षण दिलाने की मांग रखी ताकि वह एथलेटिक्स में आगे बढ़ सके। मुख्यमंत्री ने उनसे वादा किया कि उनको बहतराई खेल अकादमी में प्रवेश दिलाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर खेल विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए रामनारायण को खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई बिलासपुर में प्रवेश कराया गया है और उसे अभी असेसमेंट कैंप में रखा गया है। राम नारायण का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है, जहां वह लगन के साथ ट्रेनिंग ले रहा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 फरवरी तक
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 15 फरवरी 2023 तक किया जा सकेगा। चयन परीक्षा 29 अप्रेल को आयोजित होगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा जिला कोरबा के प्राचार्य ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 29 अप्रेल को सुबह 11ः30 बजे से दोपहर 01ः30 बजे तक होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर निःशुल्क भरे जा सकते हैं। कोरबा जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय में सत्र 2022-23 में कक्षा पांचवी में पूर्ण सत्र अध्ययनरत् व कक्षा तीसरी व चैथी पूर्ण शैक्षणिक वर्ष मान्यता प्राप्त विद्यालय से अध्ययन किए हुए विद्यार्थी चयन परीक्षा के लिए पात्र होंगे। अभ्यर्थी को कोरबा जिला का वास्तविक निवासी होना चाहिए। ऐसे अभ्यर्थी कोरबा जिले के लिए कक्षा छठवीं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रेल 2013 के मध्य होना चाहिए। एक अभ्यर्थी को केवल एक बार जेएनव्हीएसटी के लिए आवेदन करने की अनुमति है। विस्तृत जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है।
बच्चों को नशे की दुष्प्रवृत्ति से बचाने जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई संपन्न
बच्चों में बढ़ रही नशावृत्ति की रोकथाम व उन्हें नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जिला बाल संरक्षण समिति कोरबा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न विभागों के समन्वय से कार्य करने का निर्णय लिया गया।
जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की उपस्थिति में आयोजित बैठक में बच्चों के देखरेख एवं संरक्षण को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने साथ ही बच्चों में नशे की रोकथाम हेतु सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियांे को निर्देशित किया गया। बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए नाबालिग बच्चों को किसी भी प्रकार की नशीली सामग्री सिगरेट, शराब, तम्बाकू प्रदाय नहीं किये जाने के संबंध में शराब दुकान संस्थानों तथा जिले में संचालित मेडिकल दुकानों को निर्देश जारी करने आबकारी तथा खाद्य एवं औषधि नियत्रंक विभाग को निर्देशित किया गया।
जिले में बाल श्रम एवं बंधक श्रमिक प्रकरणों की रोकथाम हेतु श्रम विभाग को समय पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण को सुनिश्चित करने तथा चिन्हांकित बच्चों को विभागीय योजनाओं से लाभ प्रदाय कराने, बाल विवाह रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि सभी सम्बन्धितों से समन्वय करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक, पुलिस विभाग, आबकारी विभाग, समाजकल्याण विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, चाइल्ड लाइन 1098 प्रतिनिधि, बाल देखरेख संस्थाओं के प्रतिनिधि, वल्र्ड विजन संस्था के प्रतिनिधि, जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति रहे।