CG:बेमेतरा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी जी का समाजसेवा का 13 वर्ष पूर्ण..जिले के अलावा छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली तक नाम.. राष्ट्रीय व प्रदेशिक स्तर ज़िले की पहचान बना रहे उनके काम

CG:बेमेतरा जिले के वरिष्ठ समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी जी का समाजसेवा का 13 वर्ष पूर्ण..जिले के अलावा छत्तीसगढ़ सहित दिल्ली तक नाम.. राष्ट्रीय व प्रदेशिक स्तर ज़िले की पहचान बना रहे उनके काम

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: बेमेतरा के वरिष्ठ समाज सेवी ताराचंद माहेश्वरी के द्वारा 13साल से किये जा रहे समाज सेवी कार्यों की महक अब दिल्ली तक पहुंचा है लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा ताराचंद माहेश्वरी के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना पत्र प्रेषित किया गया था

उक्त पत्र में लोकसभा अध्यक्ष ने ताराचंद माहेश्वरी के द्वारा किये जा रहे कार्यों को समाज के सभी वर्गों के लिये प्रेरणादायी एवं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला कहा है

 यह बात पूरे बेमेतरा के लिए गर्व का विषय है । उल्लेखनीय है कि ताराचंद माहेश्वरी स्वयं के व्यय से विगत 13 वर्षों से निरन्तर समाज सेवा कर रहे हैं । वृद्धों एवं नेत्रहीनों को पेंशन प्रदान करना, निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाना, नशामुक्ति हेतु आंदोलन एवं जागरूकता,गौ माता के लिए प्याऊ खोलना, कोरोना काल के ज़रूरतमंदों की मदद करने ,शिक्षा संस्कार क्लास, बेबी किट,150 सेना के जवानों को सम्मानित,जिले के पत्रकारों को सम्मान ,सहित अनगिनत कार्यों को इन्होंने मूर्त रूप प्रदान किया है