नवनीत चांद पहुंचे रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत बिरनपाल के भूरकाली पारा लगाया जनचौपाल...

नवनीत चांद पहुंचे रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत बिरनपाल के भूरकाली पारा लगाया जनचौपाल...
नवनीत चांद पहुंचे रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत बिरनपाल के भूरकाली पारा लगाया जनचौपाल...
नवनीत चांद पहुंचे रात के अंधेरे में ग्राम पंचायत बिरनपाल के भूरकाली पारा लगाया जनचौपाल
 
 
ग्रामीणों में दिखा जबरदस्त उत्साह रखी गांव की समस्या
नवनीत ने कहा - अब  जनता जाग गई है झूठे दावे करने वाले जनप्रतिनिधि नेताओं के झांसे में नहीं आने वाले।
 
जगदलपुर। मुक्ति मोर्चा के संयोजक एवं जनता का अंग्रेजी के जिलाध्यक्ष बस्तर के बेटे नवनीत चांद  रात के अंधेरे में   ग्राम पंचायत बिरनपाल के भूरकाली पारा पहुंचे जहां जनचौपाल लगाया ।इस अवसर पर ग्रामीणों में उत्साह और हर्ष सहज ही नजर आया ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया पश्चात गांव के विभिन्न मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के बीच खुली चर्चा हुई।
 
 
इस बीच  जय बस्तर जय  के साथ हाथ और फूल जगदलपुर विधानसभा की भूल का नारा भी खूब लगा ।  ग्रामीणों ने अपनी   बातों के साथ गांव की समस्याओं को सामने रखा जिसे नवनीत ने गंभीरता से सुना।
 
 
बस्तर के गांव गांव में लगातार जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों एवं आदिवासियों में  व्याप्त समस्याओं को लेकर जागरूकता का मंत्र फूंकने के साथ उनकी समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेश जे के नेता  नवनीत चांद ने कहा कि   राज्य गठन के 22 वर्ष में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों एवं उनके क्षेत्रीय विधायको , जिम्मेदार
विभागीय अधिकारियों द्वारा  जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों के विकास के प्रति बरती गई उदासीनता के चलते ग्रामीण अपने वास्तविक विकास और मौलिक अधिकारों से आज पर्यंत तक वंचित हैं।
 
 
नवनीत ने कहा कि - परंतु अब  जनता जाग गई है झूठे दावे करने वाले जनप्रतिनिधि नेताओं के झांसे में नहीं आने वाले। सीजन के अवसर में अजय बघेल ओम मरकाम,प्रीतम नाग,रामू नाग चेतन बघेल ,रेनू राम दयताती पवन ,पाकलू कश्यप उपस्थित थे।