बाँकीमोंगरा पुलिस ने आदतन डीज़ल चोर को पकड़ा,घर मे छिपा रखा था चोरी का समान,पढ़ें पूरी खबर....

बाँकीमोंगरा पुलिस ने आदतन डीज़ल चोर को पकड़ा,घर मे छिपा रखा था चोरी का समान,पढ़ें पूरी खबर....

नया भारत कोरबा 07जनवरी2022 कोरबा जिला खदानों एवं प्लांटो से घिरा हुआ है इसलिये कोरबा को उर्जाधानी भी कहा जाता है। जाहिर सी बात है जहाँ विश्वस्तरीय खदाने,प्लांटे संचालित हो रही  है वहाँ मौका देख कर चौका मारने वालो कि कमी नही होगी। जिले में अनेक प्रकार के अवैध कारोबार संचालित है,जिसे लगाम लगाने के लिये कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा विभाग को आदेशित किया गया है।


        बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े ने कप्तान के आदेश को ध्यान में रखते हुये अवैध कारोबारियों पे शिकंजा कसना शुरू कर किया है, बाँकी पुलिस को आज सुबह जानकरी मिली की जिले के कुसमुंडा में संचालित एस.ई.सी.एल के कोयला खदान से अवैध रूप से एक व्यक्ति के द्वारा चोरी का डीज़ल अपने घर मे लाया गया है। जानकारी मिलते ही बाँकी पुलिस हरकत में आई और आरोपी खेमलाल पटेल पिता स्व. जगदीश पटेल उम्र में 37 वर्ष निवासी सुराकछार बाँकीमोंगरा को पकड़ा। आरोपी अपने घर में नीले रंग के 15 जरकिन एवं लाल रंग के 01 जरकिन मिला कर कुल 16 जरिकन में चोरी का डीज़ल को छुपा के रखे था,जिसे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर तलाशी लेने पर 10 जरिकेन में 35-35 लीटर भरा हुआ एवं 06 जेरिकन खाली मिले,कुल 350 लीटर अवैध डीज़ल मिला,जिसे आरोपी से जप्त किया गया, 41(1-4) दंड प्रक्रिया संहिता,379 भा.द.वि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
          चर्चे के दौरान थाना प्रभारी  द्वारा बताया गया कि,बाँकीमोंगरा के आस पास के कई संचालित खदाने अब अस्तित्व में नही है,जहाँ उनका समान रखा हुआ है,जिसका फायदा आदतन चोर उठाते है,जिसे लगाम लगाने की दिशा में आगे भी बाँकीमोंगरा पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों पे कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में थाना बाँकीमोंगरा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े, स.उ.नि.जितेश सिंह,आरक्षक मदन जयसवाल,आरक्षक राम गोपाल साहू,आरक्षक भोला सिंह यादव की भूमिका सराहनीय रही,अब देखने वाली बात ये भी रहेगी कि बाँकी पुलिस के इस कार्यवाही का असर इन चोरों पे कब तक पड़ता है।