जनपद सदस्य के पहल से दूर हुआ पानी की किल्लत ... खुद के लागत से कराया 21 नवीन बोर ... ग्रामवासियों में दौड़ी खुशी की लहर ...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

जनपद सदस्य के पहल से दूर हुआ पानी की किल्लत ... खुद के लागत से कराया 21 नवीन बोर ... ग्रामवासियों में दौड़ी खुशी  की लहर ...
जनपद सदस्य के पहल से दूर हुआ पानी की किल्लत ... खुद के लागत से कराया 21 नवीन बोर ... ग्रामवासियों में दौड़ी खुशी की लहर ...

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️


भैयाथान   -  विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका में पानी की किल्लत को देखते हुए जनपद सदस्य ने 21नवीन ट्यूबवेल खनन कराया है।साथ ही खनन कराए गए सभी ट्यूबवेल में समर्सिबल पम्प लगाकर पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात दिलाया है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनपद सदस्य का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत सलका में लम्बें समय से ग्रामीण पानी की किल्लत से जूझ रहे थे।जिसको देखते स्थानीय जनपद सदस्य प्रभा गुप्ता ने तत्काल अपने खर्च से ग्राम के रजवारी पारा,शांतिपारा,बनियापारा,मुश्लीम मोहल्ला,छापरपारा में 21 नवीन ट्यूबवेल खनन कराया है।साथ ही खनन कराए गए सभी ट्यूबवेल में समर्सिबल पम्प लगाकर पानी की समस्या को दूर किया है। जिसकी अनुमानित लागत करीब 11 लाख रुपए है।इस ट्यूबवेल के खनन से ग्रामीणों को पानी की समस्या से अब जूझना नही पड़ेगा।जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनपद सदस्य प्रभा गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया है।