देवगढ़,महेशपुर,लखनपुर,कुंवरपुर सहित क्षेत्र के सभी शिव मंदिरो में भक्तों ने किया जलाभिषेक।




हर हर महादेव के साथ गूंजे शिवालय, सुबह से लगी रही भीड़।
लखनपुर/उदयपुर सितेश सिरदार:–युगो से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए शिवशक्ति उपासना का पर्व महाशिवरात्रि नगर सहित आसपास ग्रामीण इलाकों में पूरे आस्था के साथ मनाया गया। इस मौके पर शिवभक्तों ने उदयपुर विकासखंड के पुरातत्व स्थल महेशपुर शिव धाम व देवगढ़ अर्धनारीश्वर धाम में तथा लखनपुर स्वयं-भू – शिवमदिर बूढ़ा महादेव मंदिर, कुंवरपुर शिव मंदिर में सदियों पुरानी तथा क्षेत्र के अन्य दूसरे शिवालयों में भगवान् भोलेनाथ जी का जलाभिषेक,दुग्धाभिषेक किया गया, शिव भक्तों ने श्रीफल,अन्न,बेलपत्र, मदार, धतुरा,धूप दीप,नैवेद्य आदि से शिवशंकर माता पार्वतीजी के पूजा अर्चना किये। मंदिरों में सबेरे से श्रद्धालुओ का तांता लगा रहा। सर्व विदित है कि हर साल फाल्गुन कृष्ण पक्ष त्रयोदशी के मध्य रात्रि को महाशिवरात्रि पर्व का शुभारंभ होता है। तमाम शिवमंदिर,हर-हर महादेव, बम बम भोले, जय शिव शम्भू भोलेनाथ जी,के उद्घोष से गुजायेमान रहा।भीड़ इतनी कि कतारबद्ध होकर शिव भक्तों को भगवान शिवशंकर का दर्शन पूजन करना पड़ा। पौराणिक मान्यता है कि इस मौके पर भगवान शिव शंकर तथा माता पार्वतीजी का विवाह सम्पन्न हुआ था। तथा द्वादश ज्योतिर्लिंग अस्तित्व में आये थे। इसके अलावा यह भी किंवदंती है कि ध्यान में लीन भगवान शिव शंकर का नेत्र वर्ष भर में एक बार महाशिवरात्रि के अवसर पर खुलता है शिव भक्त भाग्यशाली होते हैं जिनके उपर भगवान शंकर की कृपादृष्टि पड़ती है। और भी दूसरे धार्मिक प्रचलित कथाएं महाशिवरात्रि पर्व से जुड़ी हुई है। इस दिन भगवान शिव शंकर के पूजा अर्चना करने से अनिष्ट बाधाएं दूर होती है तथा उनकी कृपा से सभी पापों का क्षय होता है। कहते हैं भगवान शंकर के द्वार में याचना करने वाला कोई याचक खाली नहीं जाता। फिलहाल आसपास में शिवमय वातावरण बना रहा। देवगढ़ धाम एवं महेशपुर धाम में तीन दिवसीय लगने वाले मेले का लुत्फ श्रद्धालुओं ने उठाया। साथ ही आज देवगढ़ अर्धनारीश्वर शिव मंदिर में डोंगे के माध्यम से जलाभिषेक किया गयाअम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगर के प्राचीन स्वयं-भू-शिवमदिर से गाजे-बाजे के साथ आतिशबाजी करते हुये भोले नाथ की बारात निकाली गई। प्रसिद्ध भवानी मंदिर बाजार पारा में भगवान शिव शंकर माता पार्वती जी का विवाह रस्म अदा किया गया। शिवमदिर में भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। बारातियों में बृजेन्द्र पांडेय, यतेन्द्र पांडेय, प्रदीप गुप्ता,अमीत बारी,पिटु अग्रवाल , त्रिभुवन यादव,गणेश रजक,राजू गुप्ता, विनोद बारी, तमाम महिला बच्चे पंडित पुजारी गणमान्य नगरवासी काफी संख्या में शामिल रहे धूमधाम से महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया।