अमित जोगी ने लिखा पुलिस महानिदेशक को पत्र..................... जनता कांग्रेस (जे) ने मांगी नवनीत चांद के लिए सुरक्षा........................




जगदलपुर। पत्र में जनता कांग्रेस (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा है कि ,छत्तीसगढ़ राज्य का बस्तर संभाग अति संवेदनशील क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसके सभांग मुख्यालय बस्तर जिला के कई ब्लॉक संवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित चिन्हित क्षेत्रों में से एक है। जिसके अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के समस्त जिलाअध्यक्षों को निजी सुरक्षा प्रदाय किया गया है।
गौरतलब है जनता कांग्रेस (जे) के बस्तर जिलाध्यक्ष अक्सर जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों पर ही राजनीतिक रूप से हमलावर रहते हैं और बिना किसी सुरक्षा लगातार क्षेत्र के दौरे में रहते हैं ,इसके अतिरिक्त नवनीत चांद जगदलपुर विधानसभा में जनता कांग्रेस (जे) के उम्मीदवार भी हो सकते हैं ।जिसे देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित जोगी ने उनकी सुरक्षा की चिंता करते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ।